जैसा की आप जानते है. वनप्लस ने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि की है। आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन को वनप्लस ओपन कहा जाएगा। वनप्लस ऐस 2 सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है। हाल ही में वनप्लस ऐस 2 प्रो स्मार्टफोन को 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा है। स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग में भी देखा गया था। वनप्लस ने आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि कर दी है। काफी वक्त से सुर्खियां बटोर रहा ‘OnePlus Ace 2 Pro’ स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने जा रहा है। खुद वनप्लस ने यह जानकारी कन्फर्म की है। यह उस सीरीज का हिस्सा होगा, जिसके तहत कंपनी ने फरवरी में OnePlus Ace 2 को लॉन्च किया था। इससे उम्मीद कर सकते है की इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कम्पनी की तरफ से नहीं हुयी है. आइये जानते है इसके बारे में.
OnePlus Ace 2 Pro के दमदार स्पेसिफिकेशन
आपको बता दे की OnePlus ने खुलासा किया है कि कंपनी अगस्त 2023 में OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वनप्लस ने स्पष्ट रूप से आगामी डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी आगामी सप्ताह में लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगी। वनप्लस ने यह भी घोषणा की कि आगामी डिवाइस में दुनिया की पहली एयरोस्पेस-ग्रेड 3डी कूलिंग की सुविधा होगी। कंपनी का दावा है कि एयरोस्पेस-ग्रेड 3डी कूलिंग सबसे पॉवरफुल वैपर चेंजर होगा।
OnePlus Ace 2 Pro में देखने को मिलेंगे यह धासु फीचर्स
रपोट के अनुसार आगामी वनप्लस स्मार्टफोन में 9140mm² का वेपर चैंबर होगा। वनप्लस ने पुष्टि की है कि आगामी डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर होगा। डिवाइस में 3.36GHz के साथ ओवरक्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC होने की जानकारी है। एयरोस्पेस-ग्रेड सुपरकंडक्टिंग थर्मल ग्रेफाइट में सामान्य गर्मी फैलाने वाले ग्रेफाइट की तुलना में 41% सुधार होता है। वनप्लस ने यह भी कहा है कि नई टेक्नोलॉजी आगामी वनप्लस 12 सीरीज़ और वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन से लैस होगी।
OnePlus Ace 2 Pro में देखने को मिल सकता है यह धाकड़ कैमरा और बैटरी
बता दे की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक आगामी वनप्लस स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। चिपसेट को संभवतः 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। Sony IMX 890 सेंसर शामिल होगा। वनप्लस द्वारा डिवाइस को 5000 एमएएच की बैटरी से लैस करने की संभावना है।एक रिपोर्ट में बताया जा चुका है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV64M प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। साथ में अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का GalaxyCore GC02M सेंसर मिलने की उम्मीद है।