नई दिल्ली: OnePlus 12R Smartphone: ब्रांडेड स्मार्टफोन वनप्लस कल यानी 23 जनवरी को अपने एक लॉन्चिंग इवेंट में अपने तीन नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल, कल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च करने वाली है।
वहीं इसी के साथ यूजर्स को एक नया ऑडियो डिवाइस भी साथ मिल रहा है, जिसका नाम OnePlus Buds 3 है। कंपनी ने इन तीनों ही प्रोडक्ट्स को लेकर कुछ फीचर्स की जानकारियां देना शुरू कर दिया है।
मिलेगा ईयरबड भी फ्री
लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन और ईयरबड्स को लेकर कई बड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अगर आप एक बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने की प्लानिंग में है तो आपको वनप्लस का नया फोन OnePlus 12R पसंद आ सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में OnePlus 12R के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कंपनी ने खुद पर्दा हटा लिया है।
OnePlus 12R की ये हैं खूबियां
बड़ी बैटरी: इन दिनों बड़ी बैटरी का जमाना हैं जहां हर दूसरी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां बड़ी बैटरी ऑफर कर रही है। वहीं आपको OnePlus के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है।
इतना ही नहीं, वनप्लस का यह फोन 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को महज 26 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
दमदार प्रोसेसर: वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको दमदार प्रोसेसर साथ देखने को मिलेंगे। इस फोन में कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 का चिपसेट साथ प्रदान कर रही है।
एक्सट्रीम परफोर्मेंस :OnePlus 12R में कंपनी एक्स्ट्रीम परफोर्मेंस के साथ आने वाली है। जिन यूजर्स के लिए फोन के परफोर्मेंस मायने रखते है, उनके लिए कंपनी इस मोबाइल में 16GB की LPDDR5X रैम साथ दे रही है।
एक्स्ट्रीम गेम: OnePlus 12R फोन के साथ गेमिंग का भी फुल मजा लिया जा सकेगा। कंपनी इस नए डिवाइस में Dual Cryo Velocity System साथ ला रही है। जहां कंपनी का कहना है कि इस सिस्टम के साथ फोन हीट कम होगा और स्मूद परफोर्मेंस साथ देगा।
शानदार होगा व्यूइंग एक्सपीरियंस: OnePlus 12R फोन को में कंपनी आपको 120hz का डिस्प्ले साथ दे रही है। जो ProXDR डिस्प्ले के साथ आएगा।