नई दिल्ली: Oneplus 12 Smartphone: स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने 12 मॉडल के साथ OnePlus 12R को भी भारत में 23 जनवरी को लॉन्च करेगा। फिलहाल फोन की फॉर्मल लॉन्चिंग से पहले Amazon ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत को गलती से लीक कर दिया है। हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनी ने तुरंत ही इस कीमत को डिलीट भी कर दिया। लेकिन, एक टिप्स्टर ने डिलीट होने से पहले ही इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था।
आपको बता दें कि OnePlus 12 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने अमेजन पर OnePlus 12 की प्राइस लिस्टिंग को स्पॉट किया था। टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई फोटोज के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये होगी। ये कीमत 12GB/256GB वेरिएंट की होगी। जिसे अब अमेजन लिस्टिंग में इसकी कीमत को नहीं देखा जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus 12 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को ‘Smooth Beyond Belief’ इवेंट में उतारा जाएगा। इस इवेंट में OnePlus 12R को भी पेश किया जाएगा। इसके 256जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 4,299 यानी (लगभग 50,700 रुपये) है। जिसे पेल ग्रीन, रॉक ब्लैक और वाइट कलर वेरिएंट में उतारा गया है। यानी आप बेहतरीन प्राइस के साथ इस अपकमिंग स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे।
– इसमें 6.82 इंच की डिस्प्ले साथ मिलेगी, जो 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट में साथ आएगा।
– वहीं ये 1,440 x 3,168 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा।
– इसमें आपको 24GB की LPDDR5X रैम और 4nm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर साथ मिलेगा। इसके प्रोसेसर को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली हैं।
– फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में Hasselblad का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।जिसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया है।
– पावर के लिए इसकी बैटरी 5,400mAh की और 100W का SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इससे आपका मोबाइल झटपट चार्ज हो जाएगा। इसके लिए आपको बार बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।