नई दिल्ली: New Upcoming Oneplus 12 Phone: चाइनीज टेक स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस इस महीने 23 जनवरी 2024 को होने वाले इवेंट में अपना एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस इवेंट में पेश होने वाले स्मार्टफोन का नाम OnePlus 12R हैं। इसके साथ ही वनप्लस 12 को भी इसके साथ कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा इस हैंडसेट में ग्राहकों को बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है।
वहीं इस फोन के लॉन्च होने से पहले इस फोन को OnePlus Ace 3 के नाम से चीन में लॉन्च किया जा सकता है। चीनी प्लेटफार्म Weibo के मुताबिक, कंपनी भारतीय समयानुसार 4:30 बजे इस स्मार्टफोन को 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। इसकी लांच होने से पहले इसके मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जान लेते हैं।
OnePlus 12R के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: वनप्लस के इस हैंडसेट में कंपनी 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले की उम्मीद है। जो 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 120hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ मिलेगा। ये फोन तीन कलर वेरिएंट में पेश हो सकता है।
कैमरा: बात करें इसके कैमरा की तो आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का टेलीफोटो कैमरा साथ मिलता है। साथ ही इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा भी दिया जा सकता है।
चिपसेट: वनप्लस 12 में आप ग्राहकों को क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिल सकता है। पिछले मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया था यानी पहले से बेहतर परफॉर्मेंस होगी।
बैटरी: इस हैंडसेट में आपको सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 5500 एमएएच की बैटरी के साथ supervooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में साथ आएगी। और हेल्थ इंजन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी साथ में दिया गया है।
रैम: इसमें कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट 12GB रैम से लेकर 24GB रैम तक के बीच लॉन्च कर सकती है। वहीं इसका इंटरनल स्टोरेज कंपनी 512GB तक बढ़ा सकती है।
बाकी इस डिवाइस से जुड़ी हुई ज्यादा जानकारी इसके लॉन्च से पहले सामने आ जाएगी।