OnePlus के इस स्मार्टफोन के दाम हुए बेहद कम, कोई भी खरीद सकता है, कंपनी ने किया बड़ा खुलासा।

टेक जगत में चर्चा का विषय होने वाला वनप्लस 12 जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी जगह बनानेवाला है। वनप्लस के प्रेमियों के लिए आज हम लाए हैं विशेष जानकारी – वनप्लस 12 के भारत में दाम और पेशकशों की।

टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, वनप्लस 12 का 12GB RAM वाला बेस वेरिएंट लगभग ₹64,999 का हो सकता है, और 16GB मॉडल ₹69,999 में उपलब्ध होगा। चीन में इसकी कीमत की तुलना में यह थोड़ी अधिक है।

वनप्लस 12 सीरीज की भारत में बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी, जबकि वनप्लस 12R फरवरी में बाजार में आएगा।

इशान अग्रवाल ने खास ऑफर्स की जानकारी दी। विनिमय बोनस, बैंक डिस्काउंट्स और बिना किसी ब्याज के EMI की सुविधा मिलेगी। पहले 1000 ग्राहकों को उपहार मिलेंगे, प्रोटेक्शन प्लान पर 50% की छूट और वनप्लस पैड पर ₹3,000 का डिस्काउंट भी मिलेगा।

*वनप्लस 12 के फीचर्स की झलक*
– 6.82-इंच की OLED LTPO स्क्रीन।
– 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट।
– स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर।
– LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज।
– 5000 mAh बैटरी 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ।
– 50MP मेन, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP पेरिस्कोप लेंस कैमरा सेटअप।
– 32MP सेल्फी कैमरा।

यह एंड्राइड 14 के साथ OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और वनप्लस 11 की तरह 4 साल के महत्वपूर्ण एंड्राइड अपडेट्स की संभावना है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment