वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत वनप्लस ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. पहले स्मार्टफोन का नाम OnePlus 12 था, तो वहीं दूसरे स्मार्टफोन का नाम OnePlus 12R था. कंपनी ने इन दोनों फोन के साथ एक ईयरबड्स भी लॉन्च किया था. OnePlus 12 की बिक्री आज यानी 30 जनवरी से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है.
वनप्लस 12 की बिक्री अमेजन इंडिया की वेबसाइट के अलावा वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर भी किया जा रहा है. फोन की कीमत 64,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है. इस फोन को फ्लोई इमरेल्ड और सिल्ली ब्लैक कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
वनप्लस 12 की पहली सेल में यूजर्स को कई खास ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इस फोन को ICICI Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाकर यूजर्स 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
OnePlus 12 में 6.82 इंच की ProXDR डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, QuadHD+ स्क्रीन, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 वाला पॉवरफुल चिपसेट, 5400mAh की बैटरी, 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W का वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इस सेटअप का पहला कैमरा 50MP के Sony LYT 808 कैमरा सेंसर, दूसरा कैमरा 64MP के OmmiVision OV64B पेरिस्कोप कैमरा सेंसर, और तीसरा कैमरा 48MP के Sony IMX581 सेंसर के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.
सभी SUV की छुट्टी करने आई Tata की 3 नए वेरिएंट, लुक से लेकर फीचर्स सब है लाजवाब जाने पूरी डिटेल।