OnePlus 12 Flagship Phone: सैमसंग ने अपनी हाल ही में फ्लैगशिप S24 सीरीज के अंदर कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर को ऑफर किया है, जिसके चलते दूसरी स्मार्टफोन मेकर भी अपने स्मार्टफोन में AI फीचर को रोल आउट कर रही है। इस रेस में वनप्लस भी शामिल हो गया है।
OnePlus 12 Flagship Phone: फ्लैगशिप लाइनअप में AI फीचर
वनप्लस कंपनी अपने फ्लैगशिप डिवाइस के लाइनअप यानी कि वनप्लस 12 (OnePlus 12) और वनप्लस 11 (OnePlus 11) में कई AI फीचर को रोल आउट करना शुरू कर चुका है। लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के द्वारा फोन में ऑफर किया जाएगा।
अभी चाइना के लिए अवेलेबल है
यह अभी सिर्फ चीन के लिए ही अवेलेबल है। बाकी दूसरे और देश में कब रोल आउट किया जाएगा, इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं है। इसके अंदर AI समराइज़र और गूगल मैजिक इरेज़र की तरह कई सारे AI फीचर ऑफर किए गए हैं।
बंपर ऑफर में इतने रुपए सस्ती हुई Hyundai Creta, 1 लाख के डाउन पेमेंट के साथ खरीदे कम EMI में।