नई दिल्ली. OnePlus 11R फिलहाल भारत में 3,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को एक साल पहले OnePlus 11 के साथ लॉन्च किया गया था. ये फ्लैगशिप सेगमेंट का अफोर्डेबल फोन है. ये फोन AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 100W की सुपर फास्ट चार्जिंग भी मिलती है. फिलहाल इस फोन पर डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
लॉन्च के वक्त OnePlus 11R के बेस 8GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई थी. हालांकि, ये वेरिएंट अब 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह 16GB + 256GB वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 44,999 रुपये थी. अब ये डिस्काउंट के बाद 41,999 रुपये में उपलब्ध है.
जानें बैंक ऑफर
ग्राहक ICICI Bank और OneCard ट्रांजैक्शन्स के जरिए 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस डिस्काउंट का फायदा ग्राहक अमेजन और वनप्लस की वेबसाइट से उठा सकते हैं. ये फोन सिल्वर औ ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.
फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.
इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. ये फोन Android 13 बेस्ड OxygenOS पर चलता है और ये Android 14 पर अपग्रेड भी होगा.