ओला की इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, 2026 में लॉन्च होगी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानिए इसके फीचर्स।

नई दिल्ली। ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Ola Electric Motorcycle) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साल 2026 में ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार में दस्तक देगी। कंपनी चार इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन करने की योजना बनाई है। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बाजार में 30 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी मजबूत स्थिति में है। अब कंपनी इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उतारकर ई-बाइक सेगमेंट में भी अपनी पकड़ बनाना चाहती है।

चार नई बाइक्स

पिछले साल ओला ने चार नई बाइक्स को शोकेस किया था, जिनमें डायमंडहेड (Diamondhead), एडवेंचर (Adventure), रोडस्टर (Roadster) और क्रूजर (Cruiser) डिजाइन की बाइक्स शामिल थीं।

डिलीवरी टाइमलाइन का हुआ खुलासा

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि ‘हम 2026 के शुरुआती छह महीनों में ही इन मोटरसाइकिलों को डिलीवर करने की योजना पर काम कर रहे हैं। “हम मोटरसाइकिल के साथ ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए योजना बना रहे हैं।”

ओबन इलेक्ट्रिक ने दिल्ली में ओबन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया, जानें ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन।

डिजाइन के लिए फाइल किया पेटेंट

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने हाल ही में अपनी तीन मोटरसाइकिलों के डिजाइन और एक रिमूवेबल इलेक्ट्रिक बैटरी के लिए पेटेंट कराया है। लोगों ने ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनाकर बेहतरीन प्रतिक्रिया दी है। ओला के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में हैं, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 30 फीसदी मार्केट शेयर रखते हैं।

इन कंपनियों से होगा मुकाबला

ओला के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro, S1 Air और S1 X भारतीय बाजार में बिक रहे हैं। S1 X के तीन अलग-अलग बैटरी वैरिएंट और रेंज के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का मुकाबला बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है। एथर ने हाल ही में फैमिली स्कूटर रिज्टा को बाजार में उतारा है। वहीं बाइक सेगमेंट में ओला का मुकाबला ओबेन, हॉप, ओकिनावा, रिवोल्ट और कबीरा समेत कई अन्य कंपनियों से होगा।

सिर्फ 2 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ घर लाएं मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी।

हीरो भी कस रही कमर

हीरो मोटोकॉर्प, जो भारत के सबसे बड़े टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक है, भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बाइक उतारने की तैयारी कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक साल 2025-26 में लॉन्च कर सकती है।

हीरो के लाइन-अप में विदा (Vida) रेंज के छह मॉडल आ सकते हैं। साथ ही हीरो के चार मॉडल जीरो मोटर्स के साथ पार्टनरशिप के तहत भी बाजार में उतारे जा सकते हैं। हीरो का पहला मॉडल प्रीमियम सेगमेंट में आ सकता है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक की इस नई पहल के साथ, भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में एक नई क्रांति की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी के इनोवेटिव डिजाइन और टेक्नोलॉजी से सुसज्जित बाइक्स निश्चित रूप से उपभोक्ताओं के बीच एक नया उत्साह पैदा करेंगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment