नथिंग फोन (2a) को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही और अब मालूम चला है कि फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो SoC की सुविधा होगी. सबसे पहले तो ये जान लें कि इस फोन को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. नथिंग ने कहा है कि फोन 2(a) को TSMC के लेटेस्ट सेकेंड जेनरेशन 4nm प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन में 12जीबी रैम मिलने की बात कही गई है, और इसमें रैम बूस्टर तकनीक के साथ 8जीबी की अडिशिनल वर्चुअल रैम दी गई है.
इसके अलावा ये नए डिज़ाइन का रेंडर भी लीक हो चुका है, ये भी बताया गया कि यह नथिंग फोन 2 से सस्ता भी होगा. इससे पहले ये भी कंफर्म हुआ है कि नथिंग फोन 2a मेड इन इंडिया फोन होगा.
इसके अलावा लीक हुए रेंडर से मालूम हुआ है कि नथिंग फोन 2a में यूनीक कैमरा मिलेगा. इसमें तीन LED स्ट्रिप मिलेगा जिससे नथिंग का ग्लिफ इंटरफेस मिल जाए.
फोन का बैक पैनल सेमी-ट्रांसपेरेंट होने की उम्मीद की जा रही है. फीचर्स की बात करें तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज होने की उम्मीद की जा रही है. कैमरे के तौर पर ग्राहकों को नथिंग के आने वाले फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है.
बैटरी हो सकती है ऐसी
पावर के लिए आने वाले इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है, और इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद की जा रही है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.5.2 पर भी चलेगा, जो कंपनी के कस्टम सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्जन है.
पिछले लीक से पता चला था है कि नथिंग फोन 2a की कीमत भारत में 30,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है. इसे 8GB + 128GB और 12GB + 256GB के स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश कि जाएगा.
Maruti कि यह लग्जरी कार बनी बेस्ट सेलिंग कार, 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स।