नई दिल्ली. लंदन स्थित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नथिंग (Nothing) ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. दरअसल, कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही करेगी. कंपनी ने कहा कि इस कदम के साथ उसका लक्ष्य लोकल इकोनॉमी में निवेश और रोजगार के अवसर पैदा करते हुए देश के मजबूत मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम का दोहन करना है.
नथिंग ने कहा, “भारत के लिए डिजाइन किया गया, नथिंग फोन (2ए) को आप्टिमल डेली स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करने, यूजर्स की मुख्य जरूरतों को दोगुना करने और नथिंग के सभी डिजाइन इनोवेशन, विशेषज्ञता और क्राफ्ट्समैनशिप को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ इंजीनियर्ड किया गया है.”
10 हजार के अन्दर 50MP सेल्फी कैमरा चाहते हैं तो खरीदें ये सस्ता 5G फोन, जानिए इसके फीचर्स।
मिलेंगे कई लोकप्रिय फीचर्स
इसमें कहा गया है, “फोन (2ए) में फोन (2) की कुछ सबसे लोकप्रिय फीचरों को शामिल किया गया है, जिससे हर मोर्चे पर फोन (1) की तुलना में क्लियर अपग्रेड सुनिश्चित होगा.
5 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Nothing Phone (2a)
नथिंग ने पिछले साल बेंगलुरु में अपना पहला ग्लोबल एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर स्थापित किया था. कंपनी 5 मार्च को भारत में Nothing Phone (2a) लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा. नथिंग ने बॉलीवुड एक्टप रणवीर सिंह को स्मार्टफोन का ब्रांड चेहरा घोषित किया है.
साल 2020 में स्थापित हुई थी कंपनी
Nothing Phone (2a) में कस्टम डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर मिलेगा. साल 2020 में स्थापित नथिंग ने अब तक 3 ऑडियो प्रोडक्ट, 2 स्मार्टफोन और पिछले साल सितंबर तक एक सब-ब्रांड: सीएमएफ बाय नथिंग (CMF by Nothing) जारी किया है.
Toyota की इस MPV पर आया ग्राहकों का दिल, मिलेंगे Creta से भी कहीं गुना बेहतर फीचर्स।