नए प्रोसेसर के साथ Nothing Phone ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, धांसू फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम।

Nothing Phone (2a): 5 मार्च को नथिंग भारत के अंदर अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही है। ऑफिशल लॉन्च से पहले इसके बारे में कई डिटेल आना शुरू हो गया है। अब कंपनी ने ऑफीशियली प्रोसेसर का नाम भी बता दिया है।

Nothing Phone (2a): डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस अपकमिंग डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर दिया जाएगा। इसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है। इसके अंदर 8 कोर और 8 थ्रेड्स दिए गए हैं, यह मिड रेंज सेगमेंट वाला चिपसेट है।

64MP प्राइमरी कैमरा के साथ DSLR को टक्कर देने आया iQOO का ये शानदार 5G फोन, जानिए इसकी कीमत के बारे में।

हाइपर इंजन 5.2 टेक्नोलॉजी

मीडियाटेक कंपनी ने क्लेम किया है कि गेमिंग के दौरान आपको स्मूथ और फास्ट फ्रेम रेट मिलेंगे। इसके साथ ही हाइपर इंजन 5.2 टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। यह फ्लैगशिप ग्रेड 4nm प्रोसेस पर बना है, इंप्रूव एफिशिएंसी के लिए।

एवरीडे टास्क और मॉडरेट गेमिंग

ओवरऑल यह प्रोसेसर एवरीडे टास्क और मॉडरेट गेमिंग के लिए कैपेबल है। इसकी जो मेन स्ट्रेंथ हैं, वह पावर एफिशिएंसी और 5G कैपेबिलिटी है। लेकिन अगर आपकी प्रायोरिटी हाई एंड गेमिंग है तो आप दूसरे चिपसेट वाले फोन कंसीडर कर सकते हैं।

Skoda ने लॉन्च कि अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, इसके फीचर्स देख आपके भी होश उड़ जाएंगे, जानिए इसकी खासियत।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment