Nissan Magnite Kuro Edition: देश के सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट के नए एडिशन निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन (Nissan Magnite Kuro Edition) को लॉन्च किया है। इसे कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ उतारा गया है। इसमें आपको डार्क थीम देखने को मिलता है, जो देखने में काफी आकर्षक है। इस एसयूवी को बाजार में लॉन्च करके कंपनी इस फेस्टिव सीजन अपने सेल को बढ़ाना चाहती है। अगर आप भी एक नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन के बारे में बताएंगे।
Nissan Magnite Kuro Edition के कीमत की डिटेल्स
कंपनी ने निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन (Nissan Magnite Kuro Edition) को दो ट्रांसमिशन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) है और दूसरा टर्बो पेट्रोल इंजन वाला सीवीटी वेरिएंट है। कंपनी ने इसके पहले पेट्रोल MT वेरिएंट को 8.27 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया है। तो वहीं इसके टर्बो पेट्रोल इंजन वाले सीवीटी वेरिएंट को 10.46 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।
Nissan Magnite Kuro Edition के एक्सटीरियर
निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन (Nissan Magnite Kuro Edition) में आपको कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। कंपनी इसमें मोटे काले ट्रिम बॉर्डर के साथ काले रंग का ग्रिल सेक्शन, स्किड प्लेट, छत और दरवाजे के हैंडल ऑफर करती है। इसके एलॉय व्हील्स को भी ब्लैक फिनिश दिया गया है। जो देखने मे काफी आकर्षक लगता है। इसके ब्रेक कैलिपर्स को कॉन्ट्रास्ट रेड में कलर किया गया है। जिससे कि यह काफी स्पोर्टी लगता है।
Nissan Magnite Kuro Edition का इंजन और फीचर्स
कंपनी ने अपनी इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्वचालित जलवायु नियंत्रण और 360 डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको दो इंजन का विकल्प मिलता है। जिसमें पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72bhp और 96Nm) और दूसरा टर्बो पेट्रोल इंजन (100bhp और 160Nm) है।