Nissan Magnite GEZA CVT Special Edition: भारतीय बाजार में शानदार डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च।

एक्सक्लूसिव डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स
निसान ने भारतीय बाजार में अपने प्रतिष्ठित मॉडल, मैग्नाइट का ‘गेजा सीवीटी स्पेशल एडिशन’ लॉन्च किया है। यह वेरिएंट जापानी थिएटर से प्रेरित है और इसकी एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम ऑफरिंग्स के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन

  • 9 इंच की हाई रिजॉल्यूशन टचस्क्रीन
  • जेबीएल कंपनी के स्पीकर्स और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो
  • एपल कार प्ले और यूनिक गेजा एडिशन बैज
  • रियर कैमरा विथ ट्रेजेक्टरी लाइन्स
  • प्रीमियम बीज कलर्ड सीट अपहोल्स्ट्री
  • ऐप बेस्ड एंबिएंट लाइट का विकल्प

Xiaomi ने लॉन्च किया अपना नया Xiaomi Pad 6S Pro, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत।

इंजन

  • 999 सीसी का टर्बो पेट्रोल इंजन, 71.02 बीएचपी की मैक्सिमम पावर

बिक्री
निसान के एमडी सौरभ वत्स ने इस वेरिएंट की अच्छी डिमांड की बात की है, जो कीमती दाम में बेस्ट-इन-क्लास टेक्नॉलॉजी और प्रीमियम फीचर्स प्रदान करता है। इससे स्पष्ट होता है कि मैग्नाइट गेजा सीवीटी स्पेशल एडिशन बी-एसयूवी सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण विकल्प है।

मार्केट में Lenovo Tab Plus का ग्लोबल टेब हुआ लॉन्च: एक नए डिजाइन और पावरफुल फीचर्स वाली टैबलेट।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment