नई दिल्ली:Next-Gen Toyota Fortuner. देश के कार मार्केट में बिग एसयूवी बनाने वाली कंपनी टोयोटा इंडिया इन दिनों अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट करती जा रही है। जिसमें कंपनी ने अभी हाल ही में टोयोटा रुमियन को लांच किया था। इसके बाद अब कंपनी फॉर्च्यूनर और हिलक्स लाइफस्टाइल पिक-अप को ला रही है। कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में इसके लुक, डिजाइन, इंटीरियर के साथ-साथ मेकैनिज्म में कई बड़े अपडेट करने जा रही है। जिससे ग्राहकों में इस गाड़ी को खरीदने की पुरे जोर तैयारी चल रही है।
दरअसल आप को बता दें कि फॉर्च्यूनर को काफी पंसद किया जा रहा है, जिससे कंपनी काफी समय से इस बिग एसयूवी को अपडेट नहीं किया है। कंपनी ग्राहकों को ये इंतजार खत्म करना चाहती है और नई पेशकश में टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner) को 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन में आ रही नेक्स्ट-जेन टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा कंपनी नेक्स्ट-जेन टोयोटा फॉर्च्यूनर (Next-Gen Toyota Fortuner) माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ नए डीजल इंजन में ला रही है। खबरों में सामने आई डीटेल्स में बताया जा रहा है कि, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (आईएसजी) के साथ नया 1 जीडी-एफटीवी 2.8-लीटर डीजल इंजन से लैस होगा। कंपनी नई कार के मॉडल माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन को जीडी हाइब्रिड नाम भी दिया जा सकता है। इसमें अधिक माइलेज ले साथ एक्सट्रा टॉर्क मिलने की उम्मीद है।
इस नए इंजन के ग्लोबल-स्पेक मॉडल में 265bhp पॉवर वाला एक नया 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। इसमें 2.4-लीटर हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।
नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर की लॉन्चिंग और कीमत
कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर को नए साल यानि 2024 के शुरुआत में लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत पहले से कुछ ज्यादा होगी, क्योंकि कंपनी इसमें काफी अपडेट करने वाली जिससे लागत बढ़ना स्वाभाविक बात है। वही इंडियन बाजार में नई 7-सीटर एसयूवी बाजार में जीप मेरिडियन, स्कोडा कुशाक और महिंद्रा XUV700 से होगा।