Next Gen Maruti Swift Launch Price Features: मारुति सुजुकी इस साल अपनी कई पॉपुलर कारों के न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है और इनमें ज्यादातर 10 लाख रुपये से सस्ती कारें हैं। सबसे ज्यादा इंतजार न्यू जेनरेशन स्विफ्ट का है, जो कि कंपनी की टॉप सेलिंग कारों में से एक है। माना जा रहा है कि स्विफ्ट का स्पोर्टी और प्रीमियम वर्जन स्विफ्ट स्पोर्ट को लॉन्च किया जा सकता है, जो अपनी खास खूबियों, बेहतरीन लुक और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है।
मारुति सुजुकी ने अब तक स्विफ्ट स्पोर्ट की इंडिया एंट्री को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं है, ऐसे में पूरी तरह से स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि यह प्रीमियम कार भारत आएगी या नहीं। फिलहाल आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट के बारे में बताएं तो इसमें 1.4 लीटर का बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन रहता है, जो कि स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में स्विफ्ट के रेगुलर मॉडल के मुकाबले काफी जबरदस्त है। भारत में इस साल लॉन्च होने जा रही अपडेटेड स्विफ्ट में हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिल सकता है।
iQOO के इस स्मार्टफोन के आगे फैल है सब, लुक और फीचर्स में भी है सबसे बेस्ट, जानिए इसकी कीमत।
लुक और फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट देखने में काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी डिजाइन वाली हैचबैक है। इस कार में प्रीमियम कलर, पावरफुल एक्सटीरियर, अपडेटेड इंटीरियर देखने को मिलेंगे। वहीं, खूबियों की बात करें तो स्विफ्ट स्पोर्ट में प्रीमियम कारों वाले फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिनमें बड़ी स्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर, मल्टीपल एयरबैग्स समेत और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे। सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में डुअल एग्जॉस्ट देखने को मिलते हैं।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट को यूके और यूरोपीय देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में बेचा जाता है। प्राइस के मामले में यह स्विफ्ट के रेगुलर मॉडल के मुकाबले काफी ज्यादा है। भारत में इस साल लॉन्च होने जा रही नई स्विफ्ट में बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसके बाद हैचबैक सेगमेंट में स्विफ्ट का और दबदबा देखने को मिल सकता है।
ऑफर्स का फायदा उठाइए और Vivo का महंगा फोन लाइए सस्ते में, जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द करें ऑर्डर।