नई दिल्ली: New Volkswagen Tiguan. भारतीय बाजार के कॉपैक्ट एसयूवी सेगमेंट तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है। यहां पर एक से बढ़कर एक कंपनी अपने गाड़ियों को लांच कर बाढ़ सी ला दी है तो वही मौजूदा समय में नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा को सरताज हटाने के लिए बिजली की रफ्तार से चलने वाली नई कार एंट्री कर ली है। जी हां यहां पर बात हो रही है नई फॉक्सवैगन टाइगन के बारे में..
दरअसल मार्केट में अब समय हाइब्रिड इंजन वाली कारों का है। जिससे कंपनियां नई तकनीक वाला इंजन अपने गाड़ियों में दे रही है। जो न केवल माइलेज में खास होता है बल्कि इंजन को परफॉर्मेंस भी बढ़ता है।
कंपनी ने ग्लोबल बाजार में अपनी नई फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी को पेश कर दिया। ग्राहकों के लिए ये एसयूवी की तीसरी जेनरेशन लॉन्च होने वाला है, जिसमें जिसमें एक नई डिज़ाइन, फीचर, अपडेटेड इंजन ऑप्शन और भी बहुत कुछ मिलता है।
दीवाने बने देगें टिगुआन के फीचर्स
कंपनी ने नई जनरेशन की टिगुआन में 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बैकलिट स्लाइडर कंट्रोलर के साथ 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डैशबोर्ड के साथ ही नया कंट्रोल मैट्रिक्स और एयर वेंट्स का नया डिजाइन, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, एलईडी हैडलैंप्स जैसे ढेरों नए फीचर्स जोड़े है।
नई फॉक्सवैगन टाइगन में ऐसा है पावरट्रेन
कंपनी ने नई फॉक्सवैगन टाइगन के पावरट्रेन और गियरबॉक्स में मल्टिपल इंजन ऑप्शन दिए है। जिसमें 1.5-l पेट्रोल, 2.0-l पेट्रोल, 2.0-l डीजल और 1.5-l पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन हैं।वहीं प्लग-इन हाइब्रिड में 19.7 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसके लिए कंपनी 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है। सभी इंजन को 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल रहा है।
कंपनी अपने प्लान के अनुसार ही कई देशों चुन-चुन कर इस कार को लाने वाली है, वहीं भारतीय बाजार में इसे भारत में 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी की ये एसयूवीकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मार्केट में अपनी पहचान रखने के लिए कंपनी खास कदम बढ़ा रही है।