नई दिल्ली:New Toyota Urban Cruiser Highrider. लोगों की जैसे-जैसे कमाई बढ़ती है तो अपने लिए घर, कार जैसी जरूरत की चीजें खरीदने की तैयारी करने लगते हैं। इस महंगाई में अपने लिए कोई खास बजट वाली कार खरीदना एक मुश्किल भरा सौदा रहता है। जिसे पूरा कराने के लिए कंपनियां ग्राहकों को बहुत ही सस्ते ब्याज दर पर आसान प्लान भी ऑफर करती है।
अगर आपकी भी अच्छी खासी कमाई है। और अपने लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों खरीदने का मन बना रहे हैं, और बजट कम है। तो आपके लिए यहाँ पर टोयोटा के पोर्टफोलियों में ही बड़े साइज की एसयूवी नई टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर बारे में प्लान लाए हैं, जिससे आप को देखते ही लोग नोटिस करेगें।
नई टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर कीमत
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,86,000 रुपये है और ये कीमत दिल्ली में ऑन रोड बढ़कर 12,54,345 रुपये होती है, लेकिन ये कीमत बढ़कर आप परेशान ना हो क्योंकि कंपनी के द्वारा बैंक के साथ किए गए समझौते से आपको आसान किस्तों पर लोन मिल जाएगा।
हालांकि नई टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर पर मिल रहे फाइनेन्स प्लान जानने से पहले आपको इसमें दमदार इसके दमदार इंजन और माइलेजक्षमता के बारे में बताते हैं।
नई टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर ऐसे है धांसू इंजन और माइलेज
कंपनी ने नई टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर दो इंजन का विकल्प दिया है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस एक 1.5 लीटर इंजन, 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
नई टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर में दूसरा1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम, 116 पीएस की पावर प्रोड्यूस करता है. दोनों में ही 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 26.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जोकि एक बड़ी एसयूवी के लिए बड़ी बात है।
ये रहा आसान फाइनेंस प्लान
ग्राहकों के पास में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर खरीदने के लिए 1 लाख की डाउन पेमेंट हैं तो आप मात्र हर महीने 24,413 रुपये मंथली ईएमआई तौर पर यह कार मिल सकती है।
ऑनलाइन फाइनेंस कैलकुलेटर के अनुसार, यदि आप इस कार के लिए 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करने पर आप को बैंक 11,54,345 रुपये का लोन देगा, जिसपर 9.8 प्रतिशत की वार्षिक दर ब्याज लगेगा।
बैंक के द्धारा ये लोन अवधि को 5 साल हो सकती है, जिससे अगले 60 महीनों तक हर महीने 24,413 रुपये ईएमआई के तौर पर देना होगा।