,Classy लुक और 26 के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Toyota की मिनी Innova, देखिए कीमत और फीचर्स।

मार्केट में एक से बढ़कर एक MPV हो या SUV लांच हो रही है ऐसे में कहा जा सकते है है 7 सीटर गाड़ियों ने मार्केट पर कब्ज़ा कर रखा है क्योकि मार्केट में इनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे Maruti Suzuki Ertiga पर बेस्ड एक 7 सीटर कार लांच कर दी है जिसका नाम Toyota Rumion रखा गया है। तो आइए जानते है New Toyota Rumion 7- Seater SUV के बारे में विस्तार से….

New Toyota Rumion 7-Seater SUV का लुक होगा काफी ज्यादा Classy…

New Toyota Rumion 7-Seater SUV के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको फ्रंट ग्रिल काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। साथ में इसमें इनोवा क्रिस्टा जैसी झलक इसमें देखने को मिल सकती है। ग्रिल में हनीकॉम्ब पैटर्न है और यह क्रोम से घिरा हुआ है।ग्रिल के दोनों और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप का सेटअप दिया गया है। फ्रंट बम्पर को भी नया डिजाइन दिया गया है और निचले हिस्से पर एक और क्रोम एलीमेंट्स है। इसके दोनों ओर फोगलैंप मिलते हैं। साइड में नए 7-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं, जो अर्टिगा से अलग हैं।

New Toyota Rumion 7-Seater SUV में मिलेगा Ertiga से ज्यादा पावरफुल इंजन

New Toyota Rumion 7-Seater SUV के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल रहा है जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसी के साथ इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके CNG वाले इंजन की बात करे तो यह 88hp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

New Toyota Rumion 7-Seater SUV में मिलेगा पैसा वसूल माइलेज

New Toyota Rumion 7-Seater SUV में कंपनी द्वारा ही CNG किट फिट करके आती है। अगर हम इसके माइलेज की बात करे तो इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.11 kmpl, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.51kmpl और CNG में 26.11km/kg का माइलेज देती है।जो की Ertiga के टक्कर का है।

जानिए कितनी होगी इसकी कीमत?

New Toyota Rumion 7-Seater SUV को मार्किट में उतारने के पीछे का कारण Maruti की Ertiga को मात देना है। क्योकि मार्केट में Ertiga की काफी ज्यादा डिमांड है ऐसे में Ertiga की कीमत 8.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है तो माना जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 10 लाख के आसपास हो सकती है। कीमत के अलावा कार के साथ 3 साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाएगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment