नए अवतार मे लॉन्च हुई Renault की ये धांसू कार, लग्जरी लुक और माइलेज से करेंगी WagonR को मार्केट से बाहर।

देश के ऑटोसेक्टर में बहुत सी माइलेज करे मौजूद है पर जब भी माइलेज देने वाली कारों की बात होती है मारुति सुजुकी की कुछ कारों का जिक्र सबसे पहले होता है. इनमें ऑल्टो के 10, बलेनो और वैगन आर ऐसी कारें हैं जो सालों से अपनी परफॉर्मेंस के साथ ही जबर्दस्त माइलेज के चलते लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं. लेकिन अब एक कंपनी ने अपनी कार को कुछ ऐसे अपडेट किया है कि वो सीधे बलेनो और वैगन आर जैसी दिग्गज मानी जाने वाली कारों को टक्कर दे रही है. यहां पर हम बात कर रहे हैं रिनॉल्ट क्विड Kwid की. रेनो अपनी एंट्री लेवल कार क्विड को पूरी तरह से बदल कर पेश करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है लेकिन खबरें हैं कि क्विड में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं. आइये जानते है इसके बारे में.

New Renault Kwid 2023 के फीचर्स में देखने को मिलेंगा बदलाव

Renault Kwid के फीचर्स के बारे में बात करे तो Renault कार के कंफर्ट को भी कंपनी बेहतर करेगी. इसके लिए पूरी तरह से नई सीटें और इंटीरियर आपको देखने को मिलेगा. कार में नया और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 3 ड्राइविंग मोड्स के साथ ही कई नए फीचर्स मिलेंगे.

New Renault Kwid 2023 के सेफ्टी फीचर्स भी होंगे झंन्नाटेदार

Renault Kwid सेफ्टी फीचर्स का देखे तो आपको बता दे कि क्विड को रेनो काफी सुरक्षित बजट कार के तौर पर पेश करने जा रही है. कार में अब आपको 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. इसी के साथ एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, क्रैश गार्ड, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग और चाइल्ड आइसोफिक्स सीटों जैसे ऑप्‍शन मिलेंगे.

New Renault Kwid 2023 का शक्तिशाली इंजन और माइलेज

Renault Kwid के इंजन की बात करे तो 5 सीटर क्विड में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. ये आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन में मिलेगी. कार का माइलेज भी काफी बेहतरीन है और ये 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देती है. तो इसी को अपडेट इंजन देखने को मिल सकता है. इंजन के कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है

New Renault Kwid 2023 की अनुमानित कीमत

Renault Kwid के बारे में बता दे की कंपनी क्विड को 7 वेरिएंट्स में ऑफर करती है. इसकी कीमत की बात की जाए तो शुरुआती वेरिएंट 4.70 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में आता है. इसी से थोड़ी ज्यादा इसकी कीमत देखने को मिल सकती है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment