30Kmpl से भी  ज्यादा का माइलेज देती है ये कार, शानदार फीचर्स के साथ अभी खरीदें।

नई दिल्ली. कॉम्पैक्ट एसयूवी का मार्केट पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. खासकर इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस सेगमेंट की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि सिटी ड्राइव के दौरान ये काफी कंफर्टेबल रहती हैं, साथ ही फैमिली कार के तौर पर ये परफेक्ट ऑप्‍शन बन कर सामने आती हैं. इनकी परफॉर्मेंस और स्पेस के साथ ही मिलने वाले फीचर्स इनको सभी की पहली पसंद बनाते हैं. अब बात की जाए कॉम्पैक्ट एसयूवी की तो पहले दो नाम टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के ही लिए जाते हैं. टाटा नेक्सॉन की मजबूती और परफॉर्मेंस की कोई टक्कर नहीं है. कंपनी ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी बाजार में उतार दिया है, जिसके बाद कार की सेल में भी काफी इजाफा हुआ और ये टॉप 10 कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. वहीं क्रेटा की बात की जाए तो ह्युंडई की टेक्नोलॉजी, फीचर्स और लुक्स का मुकाबला कम ही कारें कर पाती हैं. क्रेटा हमेशा से ही टॉप 10 कारों में अपनी जगह को कायम रखती आई है. लेकिन अब इन दोनों ही कारों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी होने वाली है.

दरअसल बाजार में एक ऐसी पुरानी कॉम्पैक्ट एसयूवी पूरी तरह से नए कलेवर में दस्तक देने वाली है जो कभी तहलका मचाए हुए थी. लुक्स से लेकर फीचर्स और पावर के मामले में ये न नेक्सॉन से कम है और न ही क्रेटा से. ऊपर से अब कंपनी इस कार में नया इंजन और वो भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ इंट्रोड्यूस करने जा रही है. यानि कार की पावर तो बढ़ेगी ही, इसका माइलेज भी किसी बजट कार के टक्कर में आ जाएगा. 2021 में डिस्कंटिन्यू हुई कार को कंपनी ने पूरी तरह से बदल दिया है और इसी साल इसकी झलक लोगों को देखने को मिल जाएएगी. दरअसल ये कार रैनो की है और इसका 29 नवंबर 2023 को पुर्तगाल में ग्लोबली डेब्यू किया जाएगा.

हम यहां पर बात कर रहे हैं रैनो डस्टर (New Renault Duster) की नई जनरेशन की. कंपनी ने इस कार का प्रोडक्‍शन मॉडल पूरी तरह से तैयार कर लिया है. इसको कुछ ऐसा तैयार किया गया है कि इसकी परफॉर्मेंस पहले के मुकाबले जबर्दस्त कर दी गई है और दूसरी तरफ इसका माइलेज भी बढ़ गया है. आइये आपको बताते हैं नई डस्टर में कंपनी ने क्या नया किया है और कब ये इंडियन मार्केट में दस्तक देगी.

एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेंगे खास फीचर्स।

डिजाइन होगा नया

अब रेना डस्टर आपको टू रो की जगह थ्री रो में दिखेगी, यानि कंपनी इसको 7 सीटर के तौर पर पेश कर सकती है. कार के डिजाइन को बॉक्सी कर दिया गया है. फ्रंट ग्रिल को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. वहीं कार में अब स्लीक एलईडी हैडलैंप्स, प्रोमिनेंट फेंडर्स और बिल्कुल नया फ्रंट व रियर बंपर होगा. कार में इंटीग्रेटेड एल्यूमिनियम स्किड प्लेट्स दी जाएंगी. वहीं रियर डोर हैंडल सी पिलर पर माउंटेड दिए जाएंगे.

फीचर्स भी होंगे अलग

कार में अब एप्पल और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी वाला नया और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. वहीं कार की अपहॉल्‍स्ट्री को भी बदल दिया गया है. साथ ही कार में अब क्लाइमेट कंट्रोल एसी भी देखने को मिलेगा. वहीं कार के डायमेंशंस बदल जाने के बाद केबिन स्पेस भी बढ़ जाएगा.

दमदार इंजन और शानदार माइलेज

कार में अब कंपनी तीन इंजन ऑप्‍शन देने जा रही है. इसमें आपको 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर हाईब्रिड और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा. 1.0 लीटर इंजन की बात की जाए तो ये 120 बीएचपी की पावर, 1.2 लीटर इंजन 140 बीएचपी की पावर और 1.3 लीटर इंजन 170 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक होगा. वहीं कार का हाईब्रिड मॉडल 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी. फिलहाल कंपनी ने कार की कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि कंपनी 2025 में डस्टर को इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च करेंगी.

Brezza से हजार गुना बेहतर है Tata की ये प्रीमियम कार, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ कीमत भी है बेहद कम।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment