New Redmi A3 Launched: रेडमी कंपनी ने भारत के अंदर अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह A सीरीज का फोन है। इसके अंदर कई कमाल के फीचर को कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है।
New Redmi A3: 90Hz स्मूथ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
इस फोन में कुछ टॉप के फीचर दिए गए हैं, जैसे प्रीमियम Halo Design मिलेगा, 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्मूथ डिस्प्ले, 6GB तक रैम मिलेगी, जिसमें 6GB वर्चुअल रैम होगी। 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी, जो टाइप-सी चार्जर के साथ चार्ज होगी।
Thar की हेकड़ी निकालने आई नई maruti jimny, जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में होगी धमाकेदार एंट्री!
कीमत ₹7,299 से शुरू है
भारत में इस फोन की कीमत ₹7,299 से शुरू है, जो की 3GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है। 4GB रैम और 128GB मॉडल की कीमत ₹8,299 और टॉप एंड 6GB रैम और 128GB मॉडल की कीमत ₹9,299 से शुरू है।
एंड्रॉयड 13 गो एडिशन
इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट और mi.com, Mi Home स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे 23 फरवरी से। यह एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर बेस्ड है। 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।