₹5.99 लाख में ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी ऐसी Premium SUV, लक्ज़री लुक और स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मिलेंगे आपको जबरदस्त कलर ऑप्शन।

New Nissan Magnite Special Edition Model: ₹5.99 लाख में ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी ऐसी Premium SUV, लक्ज़री लुक और स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मिलेंगे आपको जबरदस्त कलर ऑप्शन। Nissan Magnite Geza Edition बाजार में सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. ये नई कार 5 कलर स्कीम के साथ पेश की गई है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपये है.

New Nissan Magnite Special Edition Model- Launched

Nissan India ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV Magnite का स्पेशल एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया. कंपनी ने देश में अपनी new Nissan Magnite Geza special edition को 7.39 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में पेश किया है. कंपनी के मुताबिक निसान की गीज़ा वेरिएंट जापानी थिएटर और वहां के एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम से प्रभावित है. लेटेस्ट कार में क्या नया है आइए एक नजर देखते हैं.

New Nissan Magnite Special Edition Model- Standard Features

New Nissan Magnite Special Edition Model के स्टैण्डर्ड फीचर्स की बात करे तो इसमें कुछ एडिशनल फीचर जोड़े गए हैं. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, जेबीएल स्पीकर, ऐप-आधारित कंट्रोल के साथ ऐंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, रियर कैमरा, बेज अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और शार्क-फिन एंटीना और 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. इसके अलावा अब नई Nissan Magnite में ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और TPMS सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर देखने को मिलता है.

New Nissan Magnite Special Edition Model- New Color Option

New Nissan Magnite Special Edition Model को मार्केट में सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। कलर के आधार पर देखें तो यह नई कार 5 कलर स्कीम के साथ बाजार में उपलब्ध है.

New Nissan Magnite Special Edition Model- Engine & Transmission Power

New Nissan Magnite Special Edition Model के इंजन की बात करे तो इसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 71 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. मैग्नाइट के हायर वेरिएंट में 5-स्पीड MT और CVT गियरबॉक्स के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है.

New Nissan Magnite Special Edition Model- Price

Nissan Magnite Geza एडिशन को देश में 7.39 लाख रुपये की कीमत में (एक्स-शोरूम) लॉन्च किया गया है. नई कार के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. खरीदार इस कार के लिए 11,000 रुपये का भुगतान कर ऑर्डर दे सकते हैं. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपने इस लेटेस्ट कार की डिलीवरी भी शुरू करेगी. मैग्नाइट के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत वर्तमान में 5.99 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये के बीच है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment