40Kmpl के तगड़े माइलेज के साथ मार्केट में तहलका मचा रही Maruti की ये कार, बेस्ट लुक के साथ फीचर्स भी है शानदार।

Maruti ला रहा अपनी दमदार कार को नए अंदाज में, हाइब्रिड इंजन के मिल सकते है यह भर भरकर फीचर्स, मार्केट में बहुत से प्रकार की गाड़िया आपको देखने को मिलती है आये दिन कोई न कोई कंपनी अपनी गाड़िया लॉन्च करते ही रहती है, पर इन सबमे कुछ पुरानी भी कारे है जो अपने दमदार माइलेज और की बदौलत मार्किट में आज भी पकड़ बनाये हुए है. और यह अपनी इसी खूबी की वजह से दनादन बिकती भी है. यह मारुती की पॉपुलर कार है उसका नाम है Maruti Suzuki Swift. अब खबर आ रही है की मारुती इसे नए रूप में ला रही है. आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसे जापान में ऑटो शो के दौरान दिखाया है, भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. जानकारी के मुताबिक इसमें इंजन से लेकर फीचर्स तक कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे आइये जानते है इसके बारे में…

New Maruti Suzuki Swift Look and Design

नई Swift के लुक और डिजाइन की अगर हम बात करे तो जानकारी के मुताबिक इसमें फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट के साथ स्लीकर हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट, ट्वीक्ड बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर, प्रॉमिनेंट व्हील आर्च और रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिलेंगा कुल मिला के इसका लुक और डिजाइन कंटाप देखने को मिल सकता है.

New Maruti Suzuki Swift Features

मारुती के इस नई कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस कंट्रोल, ओवर-द-एयर अपडेट, स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे फीचर्स और सेफ्टी का देखे तो एबीएस, ईबीडी, एडीएएस, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिल सकते है

New Maruti Suzuki Swift Engine and Mileage

Maruti Suzuki Swift के इंजन की की बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक इसमें हाइब्रिड इंजन देखने को मिल सकता है, इस इंजन की ज्यादा जानकारी तो निकल के सामने नहीं आई है पर इस इंजन का फायदा माइलेज के रूप में देखने को मिल सकता है जानकारी के मुताबिक इसका माइलेज 40 Kmpl तक हो सकता है. जो की काफी तगड़ा होंगा।

New Maruti Suzuki Swift Price

इस नई कार के कीमत का देखे तो फ़िलहाल इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 9.03 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक आती है कंपनी इसकी कीमत में कुछ बढोतरी कर सकती है. अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है तो हम इसकी पुस्टि भी नहीं करते है. इसका मुकाबला टाटा की पंच और हुंडई एक्सटर से देखने को मिलेगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment