Maruti की ये सस्ती धांसू SUV निकली सबकी बाप, ब्रांडेड फीचर्स के साथ Range Rover वाली फिलिंग, Luxury लुक में Creta, Nexon से दो कदम आगे

New Maruti Suzuki Brezza SUV 2023 : Maruti की ये सस्ती धांसू SUV निकली सबकी बाप, ब्रांडेड फीचर्स के साथ Range Rover वाली फिलिंग, Luxury लुक में Creta, Nexon से दो कदम आगे। Maruti SUzuki सबसे बड़ी वहां निर्माता कंपनी में से एक है। Maruti Suzuki Brezza सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। इसने टाटा नेक्सन, टाटा पंच और हुंडई क्रेटा जैसी पॉपुलर SUV को बिक्री के मामले में टक्कर दे दी है। आइये आपको बताते है Maruti Suzuki Brezza एसयूवी के फीचर्स और लुक के बारे में विस्तार से जानकारी

Maruti Suzuki Brezza SUV की हुई टॉप सेलिंग

आपकी जानकरी के लिए बतादे मारुती सुजुकी Brezza suv मार्च से पहले फरवरी में भी टॉप सेलिंग एसयूवी रही थी। जिसमे फरवरी और मार्च, दोनों महीनों में Maruti Suzuki Brezza में टॉप सेलिंग SUV थी। मार्च 2023 में इसकी 16,227 यूनिट्स बिकी थीं जबकि दूसरे नंबर पर Tata Nexon (14,769 यूनिट्स बिकीं), तीसरे नंबर पर Hyundai Creta (14,026 यूनिट्स की बिक्रीं), चौथे नंबर पर टाटा पंच (10,894 यूनिट्स बिकीं) और पांचवें पर मारुति ग्रैंड विटारा (10,045 यूनिट्स बिकीं) रही थी। आइये जानते इसके फीचर्स के बारे में…..

maxresdefault 15 3

Maruti Suzuki Brezza SUV Price

आपकी जानकारी के लिए बतादे नई Maruti Suzuki Brezza SUV की कीमत विटारा ब्रेज़ा से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। Maruti Suzki Brezza suv कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

Maruti Suzuki Brezza SUV Luxury Look

लुक की अगर बात की जाये तो अपडेट्स के साथ Maruti Suzuki Brezza एसयूवी में एक नई ग्रिल, एल-आकार के एलईडी डीआरएल, डुअल-टोन 16-इंच अलॉय व्हील्स और अपडेटेड टेल लैंप के साथ एक फ्रेश एक्सटीरियर भी देखने को मिलेगा। 

maxresdefault 14 3

Maruti Suzuki Brezza SUV Branded Features

फीचर्स की अगर बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza एसयूवी में 328 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाता है। मारुति सुजुकी Brezza कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिं, पडल शिफ्टर्स, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे ब्रांडेड फीचर्स शामिल किये गए है।

Maruti Suzuki Brezza SUV Updated Safety Features

सेफ्टी फीचर्स की अगर बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza एसयूवी में छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे Updated safety features देखने को मिल जाते है।

Maruti Suzuki Brezza SUV Strong & Powerfull ENgine Details

इसके अगर इंजन की बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 101 पीएस की पावर और 136 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। मारुती सुज़ुकी Brezza में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा मारुती सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी में 88 पीएस की पावर और 121.5 NM पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Maruti Suzuki Brezza के CNG वेरिएंट्स में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

maxresdefault 13 3

Maruti Suzuki Brezza SUV Veriant Details

इसके अगर वेरिएंट की बात की जाये तो नई Maruti Suzuki Brezza SUV चार ट्रिम लेवल वेरिएंट देखने को मिलते है। एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है। Maruti SUzuki ब्रेज़ा SUV के टॉप वेरिएंट ZXi + को छोड़कर सभी वेरिएंट्स में सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है। इसके ZXi और ZXi+ प्लस वेरिएंट का ब्लैक एडिशन भी आता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment