चार्मिग लुक मे लॉन्च हुई kia की ये सस्ती SUV, दमदार माइलेज और ADAS फीचर्स देख ग्राहकों के खुशी का ठिकाना नहीं।

नई दिल्ली: new Kia Seltos. साउथ कोरियाई कार मेकर कंपनी किआ इंडिया इन दिनों इंडियन मार्केट के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च करती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने मौजूद सेल्टोस नया अवतार लॉन्च किया है, जिससे कम कीमत वाले ग्राहकों की तो लॉटरी ही लग गई है। जी हाँ, कंपनी ने इसमें महंगी गाड़ियों वाला एडवांस फीचर दिया है जो कि एक खास बात है।

कंपनी सेल्टोस सेल्टोस के दो नए वेरिएंट- जीटीएक्स+ (एस) और एक्स-लाइन (एस) पेश किए हैं। इन्हें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में लाया गया है। जिसमें एक से बढ़कर एक खासियतें दी गई है। जिससे इस कार के आगे तो मारुती कंपनी का कारों तो फेल होगीं।

धड़ाधड़ हो रही नई सेल्टोस की बुकिंग

मार्केट में आते ही नई सेल्टोस की धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है। कंपनी का कहना है कि कार बुकिंग शुरू होने के बाद से केवल 2 महीने में ही 50,000 बुकिंग मिल गईं, एसयूवी के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट्स की जबरदस्त मांग देखी गई है।

ADAS फीचर्स से लैस आ गई नई सेल्टोस

कंपनी ने एसयूवी को कई आधुनिक फीचर्स से लैस किया है, जिसमें सबसे बड़ा फीचर्स ADAS के रुप में मिला है। कार में ये ADAS में फ्रंट कोलिजन वार्निंग, फ्रंट कोलिजन असिस्‍टेंस- साइकिल चालक, फ्रंट कोलिजन असिस्टेंस- जंक्शन टर्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर एटेंशन वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, सेफ एक्जिट वार्निंग और लीडिंग व्‍हीकल डिपार्चर अलर्ट मिलता है।

ऐसा है सेल्टोस एसयूवी का इंजन और माइलेज

सेल्टोस एसयूवी के साथ तीन इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम), और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) मिलते हैं। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स औऱ डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।

वही किया सेल्टोस माइलेज की बात करें तो कार का पेट्रोल एमटी इंजन 17 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.5 डीजल आईएमटी 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment