कहीं नहीं मिलेगी Honda की इतनी सस्ती कार, डैशिंग लुक और बेस्ट फीचर्स के साथ कीमत भी है काफी कम।

Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने 6 जून को भारत में अपनी पहली मिड-साइज  Elevate (एलिवेट) को पेश किया था। इसके लिए प्री-बुकिंग 21,000 रुपये की टोकन राशि पर चालू है और इसकी कीमतों का एलान यहां त्योहारी सीजन के दौरान सितंबर में किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले, जापानी कार निर्माता ने होंडा एलिवेट एसयूवी के माइलेज के आंकड़ों का खुलासा किया है। Honda Elevate एसयूवी का इंतजार कार प्रेमियों को काफी लंबे समय से था। होंडा प्रेमियों को को मिड-साइज एसयूवी से बहुत ज्यादा उम्मीदें भी है क्योंकि यह भारत में ब्रांड की एकमात्र एसयूवी होगी। होंडा एलिवेट एसयूवी दुनिया के किसी भी अन्य बाजार से एंट्री करने से पहले भारतीय कार बाजार में लॉन्च होगी। इससे जाहिर है कि भारतीय बाजार होंडा के लिए कितना अहम है। 

माइलेज
होंडा एलिवेट के पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 15.31 किमी प्रति लीटर और इसके पेट्रोल सीवीटी वर्जन का माइलेज 16.92 किमी प्रति लीटर होने का दावा किया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये एआरएआई-प्रमाणित माइलेज आंकड़े हैं और रियल-वर्ल्ड माइलेज ड्राइविंग स्थितियों के आधार पर अलग-अलग होगी।

पावरट्रेनएआरएआई माइलेज
Petrol MT15.31 किमी प्रति लीटर
Petrol CVT16.92 किमी प्रति लीटर

इंजन पावर और गियरबॉक्स
Honda Elevate में 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन Honda City सेडान में भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 121 PS का पावर और 145.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और एक एडवांस्ड सीवीटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है। होंडा सिटी सेडान को एक हाइब्रिड वैरिएंट भी मिलता है, जो बाद में एलिवेट में भी दिया जा सकता है।

फीचर्स
होंडा एलिवेट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का एचडी कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम को वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन टेक्नोलॉजी मिलती है। एसयूवी को होंडा कनेक्ट भी मिलता है जो कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है। इनमें जियो-फेंसिंग, इमरजेंसी असिस्टेंस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स
वाहन निर्माता का दावा है कि होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी सूट एलेवेट एसयूवी की सुरक्षा को अगले स्तर पर ले जाती है। इस सेफ्टी सॉफ्टवेयर सूट में टक्कर कम करने वाली ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्टेंस समेत कई अन्य टेक्नोलॉजी मिलती है। कंपनी का दावा है कि कार में पेडेस्ट्रियन इंजरी मिटिगेशन सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा मिलता है।

साइज
होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। होंडा साइज के इन आंकड़ों के साथ दावा करती है कि एसयूवी केबिन के अंदर पर्याप्त जगह और आराम देती है और सड़क पर इसकी दमदार मौजूदगी है। 

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment