Maruti की इस कार ने मार्केट में आते ही मचाई धूम, अपने लुक और फीचर्स से बनाया सबको अपना दिवाना।

नई दिल्ली.  सुजुकी ने आखिरकार जापान में नई जनरेशन स्विफ्ट (New Generation Swift) को लॉन्च कर दिया है. अब इसके साथ ही इस कार की भारत में भी लॉन्च होने की उमीदें बढ़ गई हैं. कंपनी ने इस साल के टोक्यो मोटर शो में न्यू जनरेशन स्विफ्ट को शोकेस किया था. अब इसके इंजन, फीचर्स और पावर आउटपुट की जानकारियां सामने आ गई हैं.

भारत में न्यू जनरेशन मारुति  सुजुकी स्विफ्ट को 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. सामने आई तस्वीरों के अनुसार, नई स्विफ्ट काफी मॉडर्न और अपडेटेड लग रही है. कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल में काफी बदलाव किया है, साथ ही इंजन को भी बड़ा अपडेट दिया गया है. आइये जानते हैं कैसी है जापान में लॉन्च होने वाली नई जनरेशन स्विफ्ट.

माइलेज में सबकी बाप है यह धांसू कार, सेफ्टी में भी है बेस्ट और फीचर्स भी है लाजवाब।

न्यू जनरेशन स्विफ्ट: इंजन

जापान में लॉन्च होने वाली नई स्विफ्ट में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1197cc, 12 वॉल्व DOHC इंजन दिया गया है. यह इंजन 82 बीएचपी की पीक पॉवर और 108 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया है जो 3.1 बीएचपी की पॉवर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. अआप्को बता दें कि यह हाइब्रिड सिस्टम सेल्फ चार्जिंग है जो कार के स्टार्ट होते ही अपने आप चार्ज होने लगता है. हाइब्रिड सिस्टम की बैटरी को अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती.

24.5 Kmpl की मिलेगी माइलेज

हाइब्रिड इंजन के साथ स्विफ्ट के माइलेज में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जापान में लॉन्च होने वाली न्यू जनरेशन स्विफ्ट के स्टैंडर्ड वैरिएंट की माइलेज 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर, तो वहीं हाइब्रिड वैरिएंट लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज ऑफर करेगा.

न्यू जनरेशन स्विफ्ट : डिजाइन

स्विफ्ट के न्यू जनरेशन मॉडल के फ्रंट और रियर प्रोफाइल को पूरी तरह अपडेट कर दिया गया है. नए डिजाइन में यह कार पहले से अधिक मॉडर्न और अग्रेसिव दिख रही है. कार में नया फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, बोनट, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड आउट ORVM, रूफ और पिलर दिए गए हैं. रियर में रिडिजाइन टेल गेट के साथ नए डिजाइन का एलईडी टेल लाइट, स्किड प्लेट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं.

अगर आप 15 हजार से कम में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो iQOO ने लॉन्च किया सबसे धांसू फोन, जानिए इसकी कीमत।

भारत में कब होगी लॉन्च?

नई जनरेशन स्विफ्ट को भारत में 2024 के दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. यह जापानी मॉडल के समान इंजन और फीचर्स के साथ आएगी. हालांकि, इंजन की ट्यूनिंग में बदलाव किया जा सकता है जिससे पॉवर में अंतर हो सकता है. अगर कीमत की बात करें तो इसे 6.5 लाख रुपये से 6.7 लाख रुपये की कीमत के बीच उतारा जा सकता है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment