Audi की सबसे पॉपुलर एसयूवी क्यू7 के नए अवतार का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 28 नवंबर, 2024 को भारत में नई ऑडी Q7 की ग्रैंड लॉन्चिंग होने जा रही है। लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे ऑडी इंडिया की वेबसाइट या myAudi Connect ऐप पर जाकर मात्र 2,00,000 रुपये के शुरुआती टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं।
Made in India: Miracle of local assembling
नई Audi Q7 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित प्लांट में लोकल असेंबल किया गया है। ऑडी इंडिया के लिए यह एक गर्व का क्षण है। इस एसयूवी में लगा है पावरफुल 3.0 लीटर वी6 TFSI इंजन, जो 340 एचपी पावर और 500 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी मात्र 5.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है, और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है।
Attractive color options
नई Audi Q7 पांच शानदार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी:
- साखिर गोल्ड
- वैटोमो ब्लू
- मायथोस ब्लैक
- समुराई ग्रे
- ग्लेशियर व्हाइट
इसके अलावा, इंटीरियर में सेडर ब्राउन और साइगा बेज जैसे ऑप्शन भी शामिल किए गए हैं।
Flaunt of new design and features
नई Audi Q7 में एकदम नई एक्सटीरियर डिजाइन और आकर्षक लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका लुक और परफॉर्मेंस दोनों ही इसे एक आइकॉनिक वाहन बनाते हैं।
Special comment from the head of Audi India
Audi इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा,
Audi Q7 हमेशा से हमारा सबसे आइकॉनिक प्रोडक्ट रहा है, जिसे सेलेब्रिटीज और कस्टमर्स ने खूब पसंद किया। नई ऑडी Q7 में हमने बेहतर फीचर्स, नई डिजाइन और आकर्षक लाइट्स जोड़ी हैं। यह हमारे औरंगाबाद प्लांट में लोकल असेंबल की गई है और इसे पेश करने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं।
Royal Enfield Bear 650: दमदार फीचर्स और नया अंदाज के साथ भारतीय बाजार में कि धमाकेदार एंट्री!