साल 2023 Foldable Smartphones के नाम रहा है। कई ब्रांड्स ने अपने मुड़ने वाले मोबाइल मार्केट में उतारे जिन्हें खूब पसंद किया गया है। इसी लिस्ट में मोटोरोला का नाम भी जुड़ा था जिसने जुलाई महीने में Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra फ्लिप फोन इंडिया में लॉन्च किए थे। वहीं अब कंपनी की ओर से इस दोनों मोबाइल्स की कीमत में तगड़ी कटौती कर दी गई है। मोटोरोला रेज़र 40 और रेजर 40 अल्ट्रा की नई कीमत आप आगे देख सकते हैं।
Motorola Razr 40 Series की कीमत
Motorola Razr 40 प्राइस
सबसे पहले तो आपको बता दें कि मोटो रेज़र 40 स्मार्टफोन इंडिया में 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह फोन के 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज का प्राइस था। अब कंपनी की ओर से इस फोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी गई है जिसके बाद मोबाइल का प्राइस घटकर 49,999 रुपये हो गया है। वहीं स्पेशल सेल के तहत कंपनी 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है जिसके तहत Motorola Razr 40 को सिर्फ 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Motorola Razr 40 Ultra प्राइस
रेज़र 40 अल्ट्रा की बात करें तो यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के साथ 89,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। कंपनी की ओर से 10,000 रुपये का प्राइस कट तथा 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इस फोल्डेबल मोटोरोला फोन को सिर्फ 72,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Motorola Razr 40 स्पेसिफिकेशन्स
- मेन डिसप्ले: इस फोन में 6.9-इंच एफएचडी+ 10-बिट एलटीपीओ pOLED डिसप्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस और पंच होल कटआउट है।
- कवर डिसप्ले: इसके अलाव इस वैनिला मॉडल में 1.5-इंच OLED कवर स्क्रीन 1000 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।
- प्रोसेसर: इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC दिया गया है जो कि एड्रिनो जीपीयू से लैस है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
- ओएस: फोन MyUX स्किन पर आधारित एंडरॉयड 13 ओएस पर कार्य करता है।
- कैमरा: इस फोन में 64MP का मेन कैमरा OIS और लेजर ऑटोफोक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें 13MP अल्ट्रावाइड लेंस 120-डिग्री एफओवी के साथ आता है। वहीं, फोन में 32MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है।
- बैटरी: फोन में 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन 5W वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- अन्य: फोन में ड्यूल स्टीरीयो स्पीकर, कोर्निंग गोरिल्ली ग्लास विक्टस, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी52 रेटिंग है।
Motorola Razr 40 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स
- मेन डिसप्ले: इस फोन में 6.9-इंच एफएचडी+ 10-बिट एलटीपीओ pOLED डिसप्ले है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले 1Hz-165Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR10+, 123 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमूट, 22:9 आस्पेक्ट रेश्यिो और 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है।
- कवर स्क्रीन: इस फोन में 3.6-इंच QuickView pOLED डिसप्ले 1056×1066 पिक्सल रिजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमूट से लैस है।
- प्रोसेसर: फोन एड्रिनो जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 से लैस है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
- ओएस: फोन एंडरॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
- कैमरा: इस फोन में OIS के साथ 12MP का मेन कैमरा और 108-डिग्री FOV के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है।
- बैटरी: इसमें 3,800mAh की बैटरी गई है जो कि 30W फास्ट वायर और 5W वायरलैस चार्जिंग से लैस है।
- अन्य: फोन में ड्यूल स्टीरीयो स्पीकर, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस, बैक पर विगन लेदर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी52 रेटिंग है।