नई दिल्ली: अगर आप धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए Motorola Edge 30 Ultra बेस्ट शाबित होगा, क्योंकि इसमें 60MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को लेकर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यानी आपको बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं इस डील के बारे में…
Motorola Edge 30 Ultra तगड़े छूट के साथ खरीदें
फ्लिपकार्ट पर Motorola Edge 30 Ultra 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 74,999 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 33 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे 49,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं बैंक ऑफर के तहत SBI का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 5 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। आप इस स्मार्टफोन को 40,600 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में फुल एक्सचेंज कीमत मिलने पर यह स्मार्टफोन 9,399 रुपये में भी आपका हो सकता है।
Motorola Edge 30 Ultra Specification
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 1250 बिट्स ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.67 इंच की कर्व्ड POLED डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले HDR10+ और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को IP52 की रेटिंग मिली है और इसमें डॉल्बी एटमॉस भी मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है।
रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो Motorola Edge 30 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन 128GB/ 8GB, 256GB/ 8GB, 256GB/ 12GB और 512GB/ 12GB रैम और इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
Motorola Edge 30 Ultra Camera and Battery
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 1/1.22 इंच साइज का 200MP सेंसर, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही दूसरा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP लेंस दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 60MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 125W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4610mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए हैं।