मोटोरोला फोन यूज़र्स के लिए कंपनी ने बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. दरअसल मोटोरोला ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें Google की Android 14 पर बेस्ड कस्टम स्किन My UX का अपडेट मिलेगा. Google ने फरवरी 2023 में Android 14 के पहले डेवलपर प्रीव्यू की घोषणा की थी, और ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टेबल वर्जन ने अक्टूबर 2023 में Pixel 8 सीरीज़ के साथ अपनी शुरुआत की थी. सैमसंग और नथिंग ने सबसे पहले इसे अपने फोन के लिए रोलआउट किया और अभी मौजूदा समय में इन कंपनियों के ज़्यादातर डिवाइस में पहले ही एंड्रॉयड 14 अपग्रेड मिल चुका है.
फिलहाल मोटोरोला ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि फोन को नया अपडेट किस दिन मिलेगा, लेकिन कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इसे अपडेट को अलग-अलग बैच में पेश किया जाएगा, जिसकी वजह से सभी डिवाइस तक पहुंचने के लिए थोड़ा समय लग सकता है.
आइए देखते हैं लिस्ट में कौन से फोन हैं जिन्हें लेटेस्ट अपडेट मिलेगा…
Motorola Razr 40 Ultra / Razr+ 2023
Motorola Razr 40 / Razr 2023 Motorola Razr 2022
Motorola Edge+ (2023)
Motorola Edge (2023)
Motorola Edge (2022)
Motorola Edge+ 5G UW 2022
Motorola Edge 40 Pro
Motorola Edge 40 Neo
Motorola Edge 40
Motorola Edge 30 Ultra
Motorola Edge 30 Pro / Motorola Edge+ (2022)
Motorola Edge 30 Neo
Motorola Edge 30 Fusion
Motorola Edge 30
Moto G (2023)
Moto G Stylus 5G (2023)
Moto G Stylus (2023)
Moto G Power 5G
Moto G84
Moto G54
Moto G73
Moto G53
Moto G23
Moto G14.
हालांकि मोटोरोला द्वारा इस लिस्ट में कभी भी बदलाव किए जा सकते हैं. इसलिए अगर आपका डिवाइस इस लिस्ट में नहीं भी है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे कभी भी एंड्रॉयड 14 नहीं मिलेगा. ऐसा हो सकता है कि नई अपडेटेड में आपके फोन का नाम आ जाए.