AI कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Motorola का 5G फोन, कम कीमत में मिलेगे कमाल के फीचर्स।

Moto G04s जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है.  कंपनी ने फोन को लेकर कंफर्म कर दिया है. बता दें कि इसे अप्रैल में ही यूरोप में लॉन्च किया गया था, और अब Moto G04s भारत में 30 मई को लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी यूरोप वाले मॉडल के समान होंगे. लॉन्च से पहले कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए डिवाइस के ज्यादातर फीचर्स का खुलासा कर दिया है. भारतीय कीमत का अंदाज़ा यूरोप वाले वेरिएंट से लगाया जा सकता है. यूरोप में Moto G04s की कीमत EUR 119 (लगभग 10,700 रुपये) है और ऐसा माना जा रहा है कि कि भारतीय वेरिएंट की कीमत भी इतनी ही होगी.

इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का होल-पंच डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है. इस फोन को लेकर कहा गया गया है कि इसे एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किया जाएगा. इसके यूरोप वाले मॉडल में HD+ LCD पैनल हो सकता है और भारतीय वर्जन में समान डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद की जा रही है.

मोका है सिर्फ आज का, 1 लाख की बचत में खरीद लाइए Bolero, लुक से लेकर फीचर्स सब कुछ मिलेगा शानदार।

इसमें डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है. माइक्रोसाइट में ये भी पता चला है कि मोटो G04s एक Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा, और इसे वर्चुअली 8GB और 64GB इन-बिल्ट स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है. ये एंड्रॉयड 14 पर चलेगा और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को सपोर्ट करेगा.

कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में सिंगल 50-मेगापिक्सल AI-पावर्ड रियर कैमरा और LED फ्लैश होगा. ये फोन पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा. फोन में कैमरा खोलने के लिए ट्विस्ट करने और फ्लैशलाइट चालू करने के लिए डबल ट्विस्ट जैसे मोटो जेस्चर को सपोर्ट करने की भी पुष्टि की गई है.

फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट में यह भी बताया गया है कि मोटो G04S चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें टीज़र इमेज ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज होने का हिंट मिला है. इस स्मार्टफोन का वजन 178.8 ग्राम और मोटाई 7.99mm होगी. पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

अब महंगी कार खरीदने का सपना होगा पूरा Renault ने लॉन्च कर दि अपनी सबसे सस्ती और धांसू कार, जानिए इसके फीचर्स।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment