Moto G04: मोटोरोला कंपनी भारतीय मार्केट में बहुत जल्द बजट सेगमेंट के अंदर अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के जरिए से इस अपकमिंग डिवाइस के बारे में मुख्य डिटेल सामने आए है।
Moto G04: प्रीमियम डिजाइन और एक्साइटिंग कलर
15 फरवरी को यह फोन भारत में लॉन्च होगा। यह 4GB रैम और 64GB के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह अफॉर्डेबल फोन होने वाला है, जिसमें प्रीमियम डिजाइन और एक्साइटिंग कलर दिए जाएंगे।
कीमत ₹10,000 के अंदर?
भारतीय मार्केट में Moto G04 फोन की अभी ऑफीशियली कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत ₹10,000 के अंदर होने वाली है। यह फोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 OS पर बेस्ड होगा।
डॉल्बी एटमॉस दिया जाएगा
इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी, 6.5-इंच की 90Hz वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा ऑफर किया जाएगा। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस जैसे कई और दूसरे एक्साइटिंग फीचर दिए जाएंगे।