एमजी कॉमेट ईवी धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और जो लोग शहरों में रहते हैं और अपने लिए सिटी सेंट्रिक छोटी इलेक्ट्रिक कार ढूंढ रहे हैं, उनके लिए कॉमेट ईवी बेहतर विकल्प है। अच्छी बात यह है कि महज एक लाख रुपये डाउन पेमेंट कर आप एमजी कॉमेट ईवी फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद हर महीने आसान किस्त देकर आप बाकी रकम चुका सकते हैं। बीते दिनों हमने आपको कॉमेट ईवी एग्जिक्यूटिव और एक्साइट वेरिएंट की आसान फाइनैंस विकल्पों के बारे में बताया था, आज इसके एक्साइट एफसी और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की आसान फाइनैंस ऑप्शंस की पूरी डिटेल देने जा रहे हैं।
सबसे पहले आपको एमजी कॉमेट ईवी के एक्साइट एफसी और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की खासियतों के बारे में बताएं तो इस 4 सीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक में 17.3 kWh की बैटरी लगी है। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 41.42 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 110 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क देता है। एमजी कॉमेट ईवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे लगते हैं। अब आपको एमजी कॉमेट ईवी के आसान फाइनैंस विकल्पों के बारे में बताते हैं।
आने वाला है Samsung का एक और बेहतरीन फोल्डेबल फोन, धांसू फीचर्स के साथ जानें कब होगी इसकी लॉन्चिंग।
एमजी कॉमेट ईवी एक्साइट एफसी प्राइस-फीचर्स और फाइनैंस विकल्प
एमजी कॉमेट ईवी एक्साइट एफसी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 8,23,800 रुपये है और ऑन-रोड प्राइस करीब 8.60 लाख रुपये है। आपके पास अगर एक लाख रुपये है और आप इसे डाउन पेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर 7.6 लाख रुपये लोन लेना होगा। मान लीजिए कि लोन आपको 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक की अवधि के लिए मिलता है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने आपको 15,776 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। ऊपरी शर्तों के हिसाब से एमजी कॉमेट ईवी एक्साइट एफसी वेरिएंट पर आपको 1.86 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।
एमजी कॉमेट ईवी एक्सक्लूसिव प्राइस-फीचर्स और फाइनैंस विकल्प
एमजी कॉमेट ईवी के सेकेंड टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव की एक्स शोरूम प्राइस 8,78,000 रुपये और ऑन-रोड प्राइस करीब 9.15 लाख रुपये है। आप अगर कॉमेट ईवी के इस वेरिएंट को एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8.15 लाख रुपये लोन मिलेंगे। आप अगर 5 साल के लिए 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से लोन लेते हैं तो फिर अगले 60 महीनों तक के लिए आपको 16,918 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। ऊपरी शर्तों के अनुसार एमजी कॉमेट ईवी एक्सक्लूसिव वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर 2 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे। यहां बता दें कि कॉमेट ईवी फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी एमजी मोटर शोरूम में जाकर सारी डिटेल जरूर देख लें।