Maruti WagonR Electric: भारतीय बाजार में मारुति एकमात्र कंपनी है जिसने एक भी इलेक्ट्रिक कार को अभी तक लॉन्च नहीं किया है। हालांकि कई ऑटो एक्सपो में इसने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है। लेकिन इसे कब तक लांच किया जाएगा इसकी खबर अभी तक सामने नहीं आई है।
इसी बीच सड़क पर हमने मारुति वैगन आर इलेक्ट्रिक (Maruti WagonR Electric) देखने को मिली है। कंपनी ने इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वैगन आर इलेक्ट्रिक को सड़क पर चलाया था। हालांकि इसे क्यों बंद कर दिया गया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
लेकिन वेगनर की पापुलैरिटी को देखते हुए कंपनी बहुत ही जल्द इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लांच कर सकती है। कई ऑटो जानकारी बता रहे हैं कि 2024 में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस कार को लांच किया जाएगा।
मारुति ने फिलहाल इन सभी कयासों पर कोई भी जानकारी नहीं दी है। उनकी तरफ से वैगन आर इलेक्ट्रिक (Maruti WagonR Electric) को लॉन्च किया जाएगा या नहीं यह पूरी तरीके से साफ नहीं किया गया है।
Maruti WagonR Electric होगी सबसे सस्ती EV
अगर मारुति वैगन आर (Maruti WagonR Electric) लॉन्च होती है तो इसमें आपको 300 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। इसकी बॉडी डिजाइन को देखते हुए यह एक डीसेंट रेंज होगा जो यह दे पाएगी।
इसके अलावा इसके फीचर्स आधुनिक हो सकते हैं। मारुति अपने कार में कुछ ज्यादा फीचर्स नहीं देती है। लेकिन हाल ही में लांच हुई Maruti Invicto और Maruti Baleno ने लोगों की धारणा को बदल दिया है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि नई मारुति वेगनर में भी नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इसके डैशबोर्ड में हमें अमेरिकन कार वाला डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसमें बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट्स और सभी कंट्रोल्स मिलेंगे। दावा किया जा रहा है कि मारुति वेगनर को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि यह कितना सच है कितना नहीं इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। हालांकि 2024 में मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कर Maruti EVX को लॉन्च करेगी।