सिर्फ 4 लाख से भी कम कीमत में खरीदे Maruti की ये धांसू कार, जबरदस्त माइलेज और फीचर्स के साथ अभी खरीदें।

भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. भारत की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी Maruti WagonR को देश भर के कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट यानी CSD में उपलब्ध करा रहा है. यहां पर देश के जवानों को ₹1 भी जीएसटी नहीं देना होगा और इसकी ऑन रोड कीमत भी कम हो जाती है. सबसे खास बात यह है कि यह कार आपको सीएनजी वेरिएंट में 34 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज भी देती है.

गौरतलब है कि CSD में मारुति वैगनआर के बेस वैरिएंट की कीमत मार्केट रेट से 87,697 रुपये कम होगी. वहीं टॉप वैरिएंट खरीदने पर 1,09,463 रुपये की बचत होगी. आइये जानते हैं CDS से कार पर कितनी बचत होगी.

इतनी होगी CSD में कीमत?

कैंटीन स्टोर में वैगनआर के कुल 11 वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में जवानों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसे पेट्रोल के साथ सीएनजी में भी खरीदा जा सकेगा. आम लोगों के लिए मारुति वैगनआर की कीमत 5,54,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि कैंटीन स्टोर पर यह कार 4,66,803 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी. यानी बेस वैरिएंट पर 87,697 रुपये की बचत होगी.

Maruti WagonR के फीचर्स

वैगनआर को चार वैरिएंट्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसका LXi और VXi ट्रिम सीएनजी में भी उपलब्ध है. फीचर्स की बात करें तो, वैगनआर में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलते हैं. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट पर) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुति वैगनआर का मुकाबला सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है.

Maruti WagonR इंजन, पॉवर और माइलेज

वैगनआर अपने टॉल बॉय डिजाइन के वजह से पॉपुलर है. इस वजह से इसमें भरपूर हेडरूम और लेगस्पेस मिलता है. वैगनआर की बात करें तो कंपनी इसके बेस मॉडलों को 1.0 लीटर के-सीरीज इंजन में पेश करती है, जबकि टॉप मॉडलों में यह 1.2-लीटर इंजन के साथ आती है. 1.0-लीटर इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है.

इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 88.5 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. वैगनआर की माइलेज भी काफी शानदार है. इसका 1.2 लीटर पेट्रोल एमटी वैरिएंट 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है, जबकि सीएनजी में ये कार 34.05 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज ऑफर करती है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment