New Maruti WagonR: भारतीय बाजार में हर सेगमेंट में कार मौजूद है। बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में आपको कई कारें मिल जाएगी। मारुति सुजुकी भी अब कई नई कारों को लांच कर रही है।
इसमें नई वेगनर (New Maruti WagonR) भी शामिल है। मारुति वेगनर के फेसलिफ्ट को इसी साल बाजार में लाया जा सकता है। इसकी कीमत पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होने वाली है। अभी तक आई खबर की माने तो अनुमान लगाया जा रहा है की नई मारुति वेगनर 5.39 लाख रुपए से लेकर 7.10 लाख रुपए तक में आएगी। इसमें आपको मारुति का नया इंजन और बिल्कुल नए फीचर्स दिए जाएंगे। वैगन आर को आप प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।
Maruti WagonR का लंबा माइलेज
फिलहाल मारुति वैगन आर (Maruti WagonR) में 1 लीटर का K सीरीज इंजन मिलता है। अब इसे बढ़ाकर 1.2 लीटर का कर दिया जाएगा। पहले के जैसे अभी भी इसे सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जो कई लोगों के लिए उनके आय का स्रोत बनने वाला है।
मारुति वेगनर अपनी माइलेज के लिए भी जानी जाती है इसलिए इसमें अब आपको 25 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने वाला है। फैमिली के लिए मारुति वेगनर हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है। एंट्री लेवल सेगमेंट की यह कार काफी ज्यादा बिकती भी है।
SUV लुक में आएगी Maruti WagonR
कंपनी की ओर से फिलहाल मारुति वेगनर (Maruti WagonR) को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है। लेकिन कई ऑटो एक्सपर्ट का मानना है कि नई मारुति वैगन आर SUV लुक में आने वाली है। कंपनी ने ऐसा ही एक्सपेरिमेंट एस्प्रेसो के साथ किया था। अब कुछ ऐसा ही नई वेगनर के साथ भी होने वाला है।
इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले, चार स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, नेविगेशन जैसे तमाम फीचर्स दिए जाएंगे। मारुति इसकी सेफ्टी पर भी काफी ज्यादा ध्यान दे रही है।
इसमें चार एयर बैग्स, आइडियल स्टार्ट स्टॉप, रियर पार्किंग सेंसर सेंट्रल, लॉकिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे। इसे इसी साल लाने की बात कही जा रही है। हालांकि यह कब तक आएगी यह फिक्स नहीं है।