मारुति सुजुकी ने 2024 में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की, स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के दामों में कि कटौती।

भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल जनवरी में अपनी सभी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब साल 2024 के चौथे महीने अप्रैल में ही कंपनी ने दो बेहद पॉपुलर मॉडल की कीमतें बढ़ा दी हैं। मारुति ने जिन दो कारों के दाम बढ़ाए हैं, उनमें सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक स्विफ्ट के साथ ही पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा भी है। मारुति सुजुकी इंडिया ने स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा ग्रैंड विटारा एसयूवी के चुनिंदा मॉडल के दाम भी 19,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें 10 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गई हैं।

स्विफ्ट 25000 रुपये तक महंगी

मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को सूचना देते हुए कहा कि स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। वहीं, ग्रैंड विटारा के सिग्मा वेरिएंट की कीमत 19,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। दाम बढ़ाने से पहले तक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 8.89 लाख रुपये तक जाती थी। अब इसकी कीमत 5.99 लाख से लेकर 9.03 लाख रुपये तक है। वहीं, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.8 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai की इस कार ने मार्केट में आते ही मचाई धूम, जानिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

कीमतें

आपको बता दें कि बीते जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी ने अपनी पूरी लाइनअप की कीमतों में 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। उस समय कंपनी ने लागत बढ़ने, मुद्रास्फीति और कमोडिटी के दाम में बढ़ोतरी को प्राइस हाइक की प्रमुख वजह बताया था।

जल्द आ रही है नई स्विफ्ट

इन सबसे बीच आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इस साल अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी स्विफ्ट मॉडल में नया इंजन और बेहतर माइलेज के साथ ही काफी सारी सेगमेंट फर्स्ट खूबियां देखने को मिलेंगी। लुक और डिजाइन के मामले में भी अपडेटेड स्विफ्ट काफी बेहतर होगी।

नया अवतार और नए कलर्स के साथ शाओमी ने लॉन्च किया रेडमी Note 13 Pro 5G, जानिए इसके फीचर्स और विशेषताएं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment