मार्किट में एक से बढ़कर एक MPV/SUV लांच हो रही है ऐसे में Maruti भी कहा पीछे रहने वाली थी। मार्केट में Maruti लांच करने जा रही है धांसू MPV जो देगी Mahindra XUV700 को टक्कर। इसका लुक काफी प्रीमियम रहने वाला है और फीचर्स जबरदस्त दिखाई दे रहे है. कहा जा रहा है की इसका कैबिन में ब्लैक इंटीरियर होगा. आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…..
मार्केट में Maruti लांच करने जा रही है एक और धांसू MPV
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि जल्द ही मार्केट में Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV लांच करने जा रही है ऐसे में कहा जा रहा है कि यह जल्द ही मार्केट में एंट्री लेगी। यह इसका क्रॉसओवर वर्जन होगा। माना जा रहा है कि यह MPV XL6 पर बेस्ड होने वाली है। एक रिपोर्ट के हिसाब से कहा जा रहा है की मारुति अपनी XL7 को इंइोनेशिया के बााजर में भी लॉन्च करने वाली है. ये इंडियन मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड में है.
Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV का कैसा होगा डिज़ाइन?
Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको एक बोल्ड और आक्रामक फ्रंट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और एक मस्कुलर बम्पर दिया जा सकता है। इसके साथ में इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और डायमंड-कट अलॉय व्हील भी दिए जा सकते है। इसे पीछे से देखने ज्यादा प्रीमियम फील आता है।
Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV का कैसा होगा इंजन?
Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV के इंजन पावर की बात करे तो इसमें आपको 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन है जो 103 bhp और 138 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है जो कि इस MPV में आपको देखा जा सकता है। उम्मीद लगायी जा रही है कि इसमें 19.01kmpl तक माइलेज मिले।
Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV में कैसे होंगे फीचर्स?
Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV के फ़ीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो Android Auto और Apple CarPlay दोनों के अनुकूल है। इससे इसकी फीलिंग को और भी ज्यादा बढाती है। इसके साथ इसमें आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और एक पुश-बटन स्टार्ट भी दिया जा सकता है।
सेफ्टी फीचर्स से लेस हो सकती है Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV
Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जायेगे। इसमें आपको डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियरव्यू कैमरा और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
Upcoming Maruti Suzuki XL7 MPV की अनुमानित कीमत
कीमत की बात करे तो इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है परन्तु उम्मीद लगायी जा रही है कि इसकी कीमत 10 लाख के आसपास रह सकती है। इसमें आपको कई सारे कलर देखने को मिल सकते है।