Maruti कंपनी अपनी शानदार कारो की वजह से भारतीय बाजारों में मशहूर है. maruti आये दिन अपनी कोई न कोई कार लांच करते ही रहती है. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ग्लोबल मार्केट में XL7 लॉन्च करने वाला है. जिसे हाल ही में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी ने ये नया मॉडल पेश किया है। भारत में ए कब तक उपलबध होंगा फ़िलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. आज हम आपको इस नए वेरिएन्ट के दमदार इंजन और माइलेज के बारे में विस्तार से जानकारी बता रहे है।
Maruti Suzuki XL7 का लक्ज़री लुक
बात करे Maruti की इस अपकमिंग MPV के डिज़ाइन की तो इसमें आपको अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए जायेंगे, वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी जा सकती है। साथ ही इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स इस नए वेरिएंट बेहद ही आकर्षित बनाएंगी।
Maruti Suzuki XL7 के ब्रांडेड फीचर्स
Maruti XL7 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेंगा। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और एक पुश-बटन स्टार्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Maruti Suzuki XL7 का दमदार इंजन और शानदार माइलेज
आईये एक नजर डालते है Maruti XL7 में मिलने वाले दमदार इंजन की बात करे तो आपको इसमें 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है जो 104BHp की ताकत और 138NM पीक Torque बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. जो कार की 24kmpl का बेहतरीन माइलेज परफॉरमेंस को शानदार बनाता हैं। माइलेज की बात करे तो बता दें तो कंपनी इस कार 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
Maruti Suzuki XL7 की कीमत
कीमत की अगर बात करे तो Maruti Suzuki XL7 में आपको 2 वैरिएंट देखने को मिल सकते है. जिसकी शोरूम कीमत की बात करे तो मारुती सुजुकी ने अल्फा FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत तकरीबन 15.52 लाख रुपये और जो ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिये 16.10 लाख रुपये हो सकती है। यह मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांस्मिसन के साथ देखने को मिल सकती है। और इसका मुकाबला अर्टिगा और किआ करैंस, इंनोवा जैसी एसयूवी से देखने को मिलेंगा।