हम सड़क पर निकलते है तो हमें गाड़िया ही गाड़िया देखने मिलती है और मारुती सुजुकी का मार्किट में दबदबा देखते ही बनता है अगर आप भी एक बेहतरीन फीचर्स और माइलेज वाली कार ढूंढ रहे है तो यह कार बेस्ट विकल्प हो सकती है यहाँ हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी XL6 Maruti Suzuki XL6 की, जिसे आप मारुति अर्टिगा के विकल्प के तौर पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि New Maruti Suzuki XL6 MPV में क्या कुछ खास मिलता है.
Maruti Suzuki XL6 में मिलते है तड़तड़ाते फीचर्स
New Maruti Suzuki XL6 MPV के फीचर्स की बात करें तो इस एमपीवी में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, 16 इंच के एलॉय व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया गया है.
Maruti Suzuki XL6 का इंजन भी है पावरफुल
New Maruti Suzuki XL6 में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103PS और 137Nm) ऑफर करती है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है. New Maruti Suzuki XL6 के माइलेज की बात करें तो इसका 1.5-लीटर एमटी वेरिएंट 20.97 किमी/लीटर, 1.5-लीटर एटी वेरिएंट 20.27 किमी/लीटर और 1.5-लीटर एमटी सीएनजी वेरिएंट 26.32 km/kg के माइलेज का वादा करता है.
Maruti Suzuki XL6 की कीमत
Maruti Suzuki XL6 की कीमत की बात करे तो यह तीन ट्रिम में आती है जो जीटा, अल्फा और अल्फा + में आती है. XL6 की कीमत 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. इसका मुकाबला किआ करेन्स और ब्रीजा, कहुंडई क्रेटा जैसी कारो से देखने को मिलता है.