नई दिल्ली. कार खरीदने से पहले सबके मन में एक सवाल होता है कि गाड़ी तो जोड़-जुगाड़ करके घर ले आएंगे, लेकिन हर महीने मेंटनेंस का खर्च कैसे उठाएंगे? ये क्या एवरेज देगी और कितने का पेट्रोल पी जाएगी. अगर माइलेज कम हुआ तो महीनेभर का बजट कैसे संभाला जाएगा. खासकर ये सभी सवाल नौकरीपेशा लोगों के मन में जरूर होते हैं, क्योंकि वे अपनी सैलरी पर निर्भर रहते हैं और सीमित पैसों में ही अपना बजट बनाते हैं. ऐसे में यदि आप भी नौकरीपेशा हैं और कार लेना चाहते हैं, परंतु ये सभी सवाल आपके मन में भी हैं तो आज हम आपकी परेशानी का हल लेकर आए हैं. हम आज आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में तो आएगी ही, आपके परिवार के लिए परफेक्ट भी होगी. इसका माइलेज बेहतरीन है और इसकी मेंटेनेंस भी काफी कम है. इसको खरीदने के बाद आपको महीने के बिगड़ते बजट के बारे में नहीं सोचना होगा. ये कार आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट्स में मिलेगी. खास बात ये है कि ये कोई नई कंपनी की कल की आई कार नहीं है. 20 सालों से भी ज्यादा समय से ये कार देश के लोगों के दिलों पर राज कर रही है और इसको बनाने वाली कंपनी भी देश की सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरर है जिस पर लोग दशकों से भरोसा करते आए हैं.
हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी वैगन आर (Wagon R) की. देश में सबसे लंबे समय से टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाती आई वैगन आर एक ऐसी कार है, जिसे हर कोई अपने गैराज में देखना पसंद करता है. ये बेस्ट फैमिली कार होने के साथ ही सिटी ड्राइव के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. फिर ऑफिस जाना हो, परिवार के साथ शॉपिंग या फिर दोस्तों के साथ घूमने… ये कभी भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी.
बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा माइलेज
मारुति अपनी इस खास कार में 2 इंजन ऑप्शन देती है. कार 1.0 लीटर और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसी के साथ इसमें CNG का ऑप्शन भी है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG पर 36 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है.
फीचर्स भी शानदार
वैगन आर में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स फ्रंट और रियर पावर विंडोज रियर व्हील कवर और 2 पैसेंजर एयरबैग जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं.
कीमत भी कम
देश की सबसे किफायती हैचबैक में से एक वैगन आर का बेस वेरिएंट 5.54 लाख रुपये में आता है. इसका टॉप वेरिएंट आपको 7.42 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्घ होगा.
अब जानिए महीने भर की कैल्कुलेशन
यदि आप वैगन आर का सीएनजी मॉडल खरीदते हैं तो इसमें आपको 8 किलो की कैपेसिटी में गैस टैंक और 32 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है. यदि आप पेट्रोल का टैंक फुल करवाते हैं तो कार 650 से 700 किलोमीटर तक चलेगी. इसी के साथ सीएनजी की टंकी फुल करवाने पर ये 700 किलोमीटर तक चलेगी. अब ऐसे में आपके पास करीब 1300 किलोमीटर तक का फ्यूल उपलब्ध रहता है. अब महीने भर का हिसाब देखने के लिए हमें ये जानना जरूरी होगा कि आप एक दिन में कितनी कार चलाते हैं. यदि आपकी रनिंग 40 से 50 किलोमीटर के बीच (जो कि औसत किलोमीटर होते हैं) है तो कार के दोनों फ्यूल टैंक फुल करवाने के बाद आपको 30 दिन तक पेट्रोल पंप की शक्ल नहीं देखनी पड़ेगी.