नई दिल्ली. मार्केट में आज अलग-अलग कंपनियों की कई कारें बिक रही हैं, लेकिन कुछ ही कारें ऐसी हैं जो आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इन कारों की कुछ कमियों को नजरअंदाज करते हुए लोगों ने खुलकर इन्हें अपनाया है और आज ये कारें मार्केट में सबसे ज्यादा बिक रही हैं. यहां हम आज एक ऐसी कार की बात कर रहे हैं जिसे लोग कभी ‘डब्बा गाड़ी’ कहकर मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है और लाखों मिडिल क्लास लोगों की कम कीमत में एक कार खरीदने के सपने को पूरा कर रही है.
हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के बारे में. मारुति वैगनआर आज लाखों मिडिल क्लास परिवारों के घरों की शान बनी हुई है. लोग इस कार को शानदार माइलेज, कम्फर्ट और इसके मेंटेनेंस फ्री इंजन के लिए सबसे अधिक पसंद करते हैं. हालांकि, ये कार सेफ्टी में टाटा की बजट कारों जितनी मजबूत नहीं है, जिस वजह से इसे कई बार आलोचना का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन ये कार अपनी सेल्स के आंकड़ों से अपनी विरोधियों का मुंह बंद कर देती है.
1998 में लॉन्च हुआ था पहला जनरेशन
मारुति सुजुकी वैगनआर के पहले जनरेशन मॉडल को भारत में साल 1998 में लॉन्च किया गया था और इसे देश में बिकते हुए 25 साल हो गए हैं. इतने सालों में इस कार में कंपनी ने कई अपडेट और सुधार किए हैं. साथ ही इसका डिजाइन और लुक भी पहले से काफी बेहतर हो गया है. आज वैगनआर अपने सेगमेंट में सबसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है. ये 5-सीटर हैचबैक एक छोटी इंडियन फैमिली के लिए परफेक्ट कार बन गई है.
सेल्स में नहीं कोई मुकाबला
कार असेसमेंट करने वाली एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) ने मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) को क्रैश टेस्ट में केवल 1 स्टार की रेटिंग दी है. वैगनआर को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 0 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी 1 स्टार का रेटिंग दिया गया है. लेकिन जब बात बिक्री की आती है तो इसके सामने सेगमेंट की अन्य गाड़ियां कहीं नहीं टिकतीं। इंडियन मार्केट में वैगनआर का मुकाबला टाटा टियागो, मारुति सेलेरियो, हुंडई आई10 और रेनो क्विड जैसी कारों से है.
अगर बिक्री की बात करें तो नवंबर 2023 में ये 16,567 यूनिट्स के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. वहीं, दूसरे महीने की सेल्स को देखें तो यह सितंबर में 16,250 यूनिट्स और अक्टूबर में 22,080 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की बेस्ट सेलिंग कार रही. वहीं, टाटा टियागो और हुंडई आई10 की बात करें तो नवंबर 2023 में इन दोनों गाड़ियों की बिक्री क्रमशः केवल 5,508 यूनिट्स और 4,708 यूनिट्स ही थी.
नए एडिशन में लॉन्च हुई Skoda की ये लग्ज़री कार, तगड़े इंजन और धांसू फीचर्स के साथ जानिए इसकी कीमत।
मारुति वैगनआर का इंंजन
कंपनी WagonR के बेस मॉडलों में 1.0 लीटर के-सीरीज इंजन देती है, जबकि टॉप मॉडल्स को 1.2-लीटर इंजन के साथ पेश किया गया है. यह कार 1.0-लीटर इंजन में सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है. इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 88.5 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. वैगनआर की माइलेज भी काफी शानदार है. पेट्रोल में ये कार 25 Kmpl का माइलेज दे देती है, जबकि सीएनजी में माइलेज 35 Km/Kg के आसपास है.
मारुति वैगनआर के फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो, वैगनआर में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और स्मार्टफोन नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट पर) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुति वैगनआर का मुकाबला सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है.
पाॅकेट फ्रेंडली है कीमत
वैगनआर को चार वैरिएंट्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसका LXi और VXi ट्रिम सीएनजी में भी उपलब्ध है. भारत में मारुति वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.