नई दिल्ली. इंडियन कार बाजार में बजट कारों का बोलबाला हमेशा से रहा है. इन कारों को बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने बजट कारों से केवल एक कदम आगे बढ़कर करीब 20 साल पहले एक और कार देश में लॉन्च की थी. इस कार के आते ही लोग इसके दीवाने हो गए. हालात ये है कि लगातार ये कार टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाती आई है. कार की कीमत को भी ऐसा रखा गया कि ये हर किसी के बजट में फिट थी. कार वैसे तो हैचबैक सेगमेंट में आती है लेकिन इसका स्पेस किसी भी बड़ी कार से कम नहीं है. वहीं इसके फीचर्स काफी प्रीमियम हैं. कार के माइलेज की बात की जाए तो बजट कारें भी इसके सामने शरमा जाएं. ये कार आपको सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. यही नहीं इन सभी बातों को अलावा इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि ये एक बेहतरीन सिटी कार है जिसे भीड़ भरे रास्तों पर चलाना भी काफी आसान है. इसी के चलते न केवल पर्सनल यूज के लिए बल्कि लोग टैक्सी यूज में भी सबसे ज्यादा इस कार का इस्तेमाल करते हैं.
यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी वैगनआर (Wagon R) की. वैगन आर ने एक बार फिर सभी कारों को पछाड़ते हुए 11 महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है. कार की जनवरी से लेकर नवंबर तक 1,92,723 यूनिट्स सेल हुई हैं. आइये आपको बताते हैं क्यों हैं लोग इस कार के दीवाने और आपको इसमें क्या फीचर्स मिलते हैं. साथ ही ये आपको किस कीमत पर उपलब्ध होगी.
दो इंजन ऑप्शन और माइलेज का तो पूछिए मत….
वैगन आर में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें आपको 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है. कार को कंपनी सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर करती है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 27 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 35 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. वहीं कार के मेंटेनेंस की बात की जाए तो वैगन आर की सालाना मेंटेनेंस 6 हजार रुपये तक आती है. ऐसे में इसे महीने के खर्च के तौर पर देखा जाए तो ये 500 रुपये तक बैठता है. हालांकि ये सामान्य सर्विस की कीमत है, यदि कोई स्पेयर या खराबी को आप ठीक करवाते हैं तो कीमत ज्यादा हो सकती है.
बेहतरीन फीचर्स
वैगन आर में आपको दो एयरबैग मिलते हैं. इसी के साथ कार में एबीएस, ईबीडी, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, स्टीयरिंग लॉक, चाइल्ड सिक्योरिटी लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे ढेरों फीचर्स देखने को मिलेंगे.
तगड़े इंजन के साथ सबके दिलों राज करने आई Maruti की ये लग्ज़री कार, धांसू फीचर्स के साथ अभी खरीदें।
कीमत भी वाजिब
वैगन आर देश में मौजूद सबसे सस्ती हैचबैक कारों में से एक है. इसका बेस वेरिएंट आपको 5.54 लाख रुपये में उपलब्ध हो जाएगा. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 7.42 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्घ है.