आप को बता दे की अब ये मारुती मोटर्स अपनी बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन वाली कार के लिए जाने जानी वाली कंपनी भी बताई जा रही है। जो की अपने ग्राहकों के लिए आये दिन अपनी लोकप्रिय कार को अपडेट कर मार्केट में पेश करते रहती है। जब उसी छोड़ में मीडिया रिपोर्टस के मुताबित जानकारी सामने आयी की मारुती मोटर्स अपनी लोकप्रिय कार Maruti Suzuki जल्द ही अपडेट कर नए लुक में पेश करने में लगी हुई है।
अब पे मारुती मोटर्स ने इस बात की जानकारी साझा नहीं की है की इस कार को मारुती मोटर्स कब तक लांच करेगी उम्मीद की जा रही की मारुती मोटर्स Maruti Suzuki Swift Hybrid को आने वाले वर्ष 2024 की शुरुवात में लांच कर सकती है।
Maruti Suzuki Swift के फीचर्स
Maruti Suzuki Swift कार में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बताया जाये तो Maruti Suzuki Swift में आपको बहुत से आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल सकते है। जिसमे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट मिल सकता है। जिसमे आधुनिक फीचर्स जैसे वापरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले इत्यादि जैसे स्टेण्डर्स फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे।
Maruti Suzuki Swift के इंजन
40kmpl का केटाप माइलेज देती ये Maruti Suzuki Swift की धाकड़ कार, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मात्र इतनी सी कीमत में। Maruti Suzuki Swift कार में दिए जाने वाले इंजन परफॉरमेंस के बारे में बताया जाये तो Maruti Suzuki Swift i आपको 1.2-लीटर के 12सी पेट्रोल इंजन के साथ 48-वॉल्ट का माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक होगी। अब ये धांसू कार में यह पेट्रोल इंजन 91 PS की पावर और 118 NM का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होती है। अब में माइरल-हाइब्रिड इंजन में इलेट्रिक मोटर 135 PS और 30 NM का टॉर्क देती है। जिससे इंजन फुल क्षमता के तौर पर पावर 105 PS और टॉर्क 148 NM जेनरेट करेगा। अब वहीं ये दमदार इंजन की सहायता से लगभग 40 किलोमीटर तक का माइलेज देने में भी सफल होती है।
Maruti Suzuki Swift की कीमत
Maruti Suzuki Swift कार की रेंज की बात की जाए तो Maruti Suzuki Swift कार को कंपनी एडवांस फीचर्स और थोड़ा प्रीमियम लुक देने के चलते थोड़ी महंगी कार भी बताई जा रही। अब यही कार को संभावित तोर पर लगभग 9 लाख की रेंज के साथ लांच किया जा सकता है। जो की इस कार के सेगमेंट में दूसरी कार से शानदार विकल्प भी बताया जा रहा है।