नई दिल्ली. कुछ गाड़ियां ऐसी होती हैं जो समय के साथ लोगों के दिलों में बस जाती हैं. लोगों का प्यार भी इन गाड़ियों पर उमड़ने का कारण होता है. ये अपनी परफॉर्मेंस के बल पर सालों साल तक लोगों का साथ निभाती हैं. माइलेज के साथ ही ये बेहतरीन फीचर्स के चलते शानदार फैमिली कारो के तौर पर लगभग हर के गैराज में अपनी जगह बनाती हैं. ऐसी ही एक कार है जो 18 सालों से टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में लगातार बनी हुई है. मई 2005 में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई इस कार पर लोगों का ऐसा दिल आया कि इसकी सेल रुकने का नाम नहीं ले रही है. कंपनी ने कई बार कार में बदलाव भी किए और इसमें लोगों की सहूलियत के हिसाब से फीचर्स को जोड़ा गया. कार के इंजन को भी समय के हिसाब से अपडेट किया गया. हालांकि बाद में कंपनी ने इसका डीजल मॉडल बंद कर दिया लेकिन पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में ये कार अभी भी बाजार में मौजूद है. कार की कीमत भी काफी वाजिब है जिसके चलते ये आम लोगों की भी पसंद बनी हुई है. अब बात आती है भरोसे की तो इसको देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है यानि भरोसा ही भरोसा.
हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की. मारुति की सबसे पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का जिक्र आज इसलिए क्योंकि इसका नया मॉडल कंपनी ने जापानी ऑटो शो के दौरान शोकेस कर दिया है. कार को पूरी तरह से बदल दिया गया है और इसमें अब शानदार नया इंजन दिया जाएगा. ये इंजन न केवल कार की परफॉर्मेंस को बढ़ा देगा बल्कि ये कार के माइलेज को भी दोगुना कर देगा. आइये आपको बताते हैं नई स्विफ्ट में क्या क्या बदलाव होंगे.
7 लाख से भी कम कीमत में खरीदें 7-सीटर कार, जबरदस्त फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ देखे कीमत।
हाईब्रिड होगा इंजन
हालांकि कंपनी ने अभी मारुति सुजुकी स्विफ्ट को केवल शोकेस किया है और इसकी ज्यादा डीटेल्स नहीं बताई हैं लेकिन ये जरूर है कि कार अब हाईब्रिड इंजन के साथ आएगी और ये स्ट्रॉन्ग व माइल्ड हाईब्रिड के ऑप्शन में मिलेगी. इसी के साथ कार का माइलेज पहले से कहीं ज्यादा हो जाएगा. माना जा रहा है कि नई स्विफ्ट पेट्रोल इंजन के साथ ही 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच का माइलेज देगी. कार की पावर भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ा दी जाएगी.
फीचर्स में भी होगा बदलाव
नई स्विफ्ट में 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ ही एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स तो मिलेंगे ही. ये देश की पहली ऐसी हैचबैक हो सकती है जिसमें कंपनी ADAS भी दे सकती है. वहीं कार में आपको नया इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. कार की अपहॉलस्ट्री को भी बदल कर रख दिया गया है और अब ये लैदर टच के साथ दिखेगी. वहीं कार में एयर कंडीशन को भी बदल कर क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. कार का डैशबोर्ड और स्टीयरिंग भी नया देखने को मिलेगा.
कीमत क्या होगी
नई स्विफ्ट की कीमतों के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि ये पुराने मॉडल से कुछ ज्यादा ही कीमत पर उपलब्ध होगी. फिलहाल आ रहा स्विफ्ट का बेस वेरिएंट 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये आपको 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है.
नेक्सन और ब्रेजा से मुकाबला करने आई Mahindra की ये लग्ज़री कार, तगड़े फीचर्स के साथ जल्द खरीदें।