न्यू जनरेशन स्विफ्ट जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. भारत में यह स्विफ्ट का चौथा जनरेशन होने वाला है. अपनी माइलेज और जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए लोकप्रिय यह हैचबैक अब नए डिजाइन और स्टाइल में ग्राहकों को दीवाना बनाने के लिए तैयार हो रही है. हाल ही में नई जनरेशन स्विफ्ट की माइलेज की जानकारी भी सामने आई है.
बता दें कि न्यू जनरेशन स्विफ्ट को जापान मोबिलिटी शो में पेश किया गया था. नई स्विफ्ट अपने पुराने मॉडल के मुकाबले कई तरह के अपडेट के साथ आएगी. इसमें डिजाइन और फीचर्स अपडेट के साथ सेफ्टी अपग्रेड भी शामिल होंगे.
हालिया मीडिया रिपोर्टों से नई जनरेशन स्विफ्ट की माइलेज के आंकड़े सामने आए हैं. आगामी चौथी जनरेशन की स्विफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर 4-सिलेंडर, K12 पेट्रोल इंजन के जगह बिल्कुल नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. इस कार को कंपनी ने Z12E कोडनेम दिया है. खास बात ये है कि यह कार माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी.
हालांकि सुजुकी ने अभी तक आधिकारिक आउटपुट आंकड़ों को साझा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद कि जा रही है कि नया इंजन मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा अधिक माइलेज ऑफर करेगा. स्विफ्ट में मिलने वाला मौजूदा 1.2-लीटर K12C यूनिट 89 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नए इंजन का नॉन-हाइब्रिड वर्जन 23.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा, जबकि माइल्ड-हाइब्रिड माॅडल 24.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है.
डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ मौजूदा स्विफ्ट मैनुअल और एएमटी वैरिएंट में क्रमशः 22.38 किलोमीटर प्रति लीटर और 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. नई जनरेशन स्विफ्ट के नॉन-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है, जबकि हाइब्रिड पावरट्रेन को विशेष रूप से सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. हाइब्रिड इंजन के अलावा नई स्विफ्ट एडीएएस जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर से भी लैस होगी.