मारुति कंपनी ने इस कार की कीमत में की कटौती, माइलेज में है Brezza से कहीं गूना बेहतर।

नई दिल्ली. पहली बार कार खरीदना हर किसी के लिए एक्साइटिंग होता है. लोग कार खरीदने के लिए कई दिनों तक रिसर्च करते हैं. कार को सेलेक्ट करने के लिए बजट से लेकर कार के डिजाइन और लुक्स तक सभी चीजें मायने रखती हैं. वहीं लोगों की ख्वाहिश यह भी होती है कि वह ऐसी कार खरीदें जो बिना ज्यादा मेंटेनेंस मांगे लंबे समय तक चले. हालांकि, पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक सही कार चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में हम आपकी मदद करने वाले हैं.

मार्केट में अच्छे डिजाइन परफॉर्मेंस के मामले में बलेनो और आई20 को काफी पसंद किया जाता है. यह दोनों अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ियां हैं. हालांकि, अगर आपका बजट कम है तो इन दोनों गाड़ियों की कीमत आपको महंगी पड़ सकती है. इनकी मेंटेनेंस और पार्ट्स भी महंगे आते हैं. ऐसे में मारुति स्विफ्ट एक बढ़िया ऑप्शन है. स्विफ्ट को भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था. तब से ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. सड़कों पर आज भी 10 से 15 साल पुरानी स्विफ्ट आसानी से मिल जाती हैं. ये कार काफी लंबी चलती हैं.

फैमिली के लिए बेस्ट है Maruti की ये 7-सीटर कार, जबरदस्त माइलेज के साथ कीमत भी है बस इतनी सी।

कीमत और कलर ऑप्शन

स्विफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.98 लाख रुपये तक जाती है. ये चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है. VXi और ZXi मॉडल के साथ CNG का ऑप्शन भी मिल जाता है. इसे तीन डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और पर्ल मैटेलिक ल्यूसेंट ऑरेंज का ऑप्शन है.

इंजन, माइलेज और फीचर्स

मारुति स्विफ्ट 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 90PS की पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT गियरबॉक्स मिल जाता है. माइलेज बढ़ाने के लिए हैचबैक में स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी मिलता है. यह कार पेट्रोल से चलने पर 22.38 km/लीटर और सीएनजी से चलने पर 30.90km/kg का माइलेज देती है. स्विफ्ट में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट्स शामिल हैं.

12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ Google ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment