Maruti Suzuki Swift: भारतीय वाहन बाजार के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा और हुंडई जैसी कई कंपनियों की कार मौजूद हैं। ऐसे में आज इस रिपोर्ट में हम आपको मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) के बारे में बताएंगे। जो अपने सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है। कंपनी की इस हैचबैक में पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके निर्माण में मजबूती पर काफी ध्यान दिया गया है।
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) कंपनी की लोकप्रिय कार है। जो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आती हैं। इस कार को कंपनी ने काफी शानदार लुक में डिज़ाइन किया है और इसमें ज्यादा केबिन और बूट स्पेस उपलब्ध कराया है। अगर आप भी इस साल अपने घर एक नई स्विफ्ट कार को ले जाने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में डिटेल से जान सकते हैं।
Maruti Swift के इंजन की डिटेल्स
कंपनी की प्रीमियम हैचबैक मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) में आपको 1197 सीसी का पॉवरफुल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 6000 आरपीएम पर 88.50 bhp का अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। यह एक 5-सीटर कार है जिसमें कंपनी ने 268 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार में 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर किया है।
Maruti Swift के आधुनिक फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी अपनी इस हैचबैक में 4.2 इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी के साथ ही एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप उपलब्ध कराती है। कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतर सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल होल्ड कंट्रोल और ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं। यह कार आपको 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।